प्यार के चक्कर मे एक लड़के को अपनी जान गंवानी पड़ गई . किसी के साथ प्यार के कुछ पल बिताने उसको इतने महगें पड़ेंगे उसने कभी सोचा भी नही होगा . अमेरिका के मैक्सिको मे एक 17 वर्षीय लड़के को एक लव बाइट की वज़ह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया .
मैक्सिको का रहने वाला 17 वर्षीय जुलिओ गोंजालेस अपनी 24 साल की गर्लफ्रेंड के साथ वक़्त बिताने के बाद अपने परिवार के साथ डिनर खाने बैठा ही था कि, उसके शरीर मे तेज ऐठन होने लगी और ना बर्दाशत काबिल दर्द भी होने लगा . जुलिओ की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उसके परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, और डाक्टरों की टीम ने उसका फ़ौरन इलाज़ भी शुरू कर दिया, लेकिन उसे बचाया नही जा सका और उसकी मौत हो गई . मीडिया रिपोर्ट की माने तो लवबाइट की वज़ह से उसके गले पर खून का थक्का बन गया . ये ब्लड क्लोट उसके दिमाग तक पहुंचा और स्ट्रोक के कारण उसकी मौत हो गई . जुलिओ की मौत के बाद से ही उसकी गर्लफ्रेंड फरार है .
हालाकि लवबाइट की वज़ह से मौत का ये पहला केस नही है . साल 2011 मे एक महिला को लवबाइट की वज़ह से स्ट्रोक आया और वह लकवाग्रस्त हो गई . डॉक्टरी भाषा मे लव बाईट को ‘’ हिक्की ‘’ के नाम से जानते हैं , जिसकी वज़ह से शरीर पर निशान बन जातें हैं और वहां खून का थक्का जम जाता है . ऐसा होना खतरे से खाली नही है, क्योंकि ब्लड क्लोट बनने से रक्त का संचार बाधित होता है जो स्ट्रोक की मुख्य वज़ह बनता है .
लेकिन प्यार के पलों मे लवबाइट पर भी किसी का कंट्रोल नही रहता, ऐसे मे उन्हें क्या सावधानी रखनी चाहिए या फिर लवबाइट से कैसे बचा जाए , इस बारे मे किसी से कुछ कहना व्यर्थ ही है .
Parul Sanan is a born writer and has interest in books, movies and career counseling. She is a young blogger who likes to write on food. She is a foodie at heart and experiments with new dishes. Nowadays, she is talking to people about career counseling and various types of literature book, fiction books, non-fiction books and more.