रेप मे इन्साफ के लिए 2 गधों की मदद …
यह अनोखा किस्सा यू.पी. के व्यवसायिक शहर कानपुर से है, यहाँ एक विवाहिता ने अपने पति की दुकान के सामने दो गधों के साथ प्रदर्शन किया , पीडिता का आरोप है कि , उसका पति , ससुर और जेठ ने मिलकर शादी के कुछ दिनों बाद ही नशीली दवाइयां खिला कर रेप किया .पत्नी ने बताया कि उसका पति अक्सर उसे अपने बड़े भाई और अपने पिता के साथ बेड शेयर करने को कहता था , विरोध करने पर उसकी हत्या करने की धमकी देने लगा और घर से बाहर निकाल दिया ऐसे मे उसने न्याय पाने के यह कदम उठाया .
दरअसल पीडिता की शादी 22 अक्टूबर 2015 को पांडव नगर निवासी रोहित अग्रवाल से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही रोहित उसे अपने पिता और भाई के साथ बेड शेयर करने के लिए दबाव डालने लगा , इसका पुरजोर विरोध करने पर पति ने उसे नशीली दवाइयां खिला दी.
पीडिता ने इसकी शिकायत काकादेव पुलिस थाणे मे की थी , इसके बाद पति और जेठ दोनों को जेल भी हुई थी , लेकिन उसके बाद उन लोगों ने अपनी जमानत करा ली , उसने आगे बताया कि न्याय पाने और अपने पति , ससुर और जेठ को समाज मे बेईज्ज़त करने के लिए ये कदम उठाया है. इसके लिए उसने अपने ऊपर हुए उत्पीडन का एक पेम्फलेट भी छपवाया है और पति की दुकान के सामने गधों के साथ प्रदर्शन किया . प्रदर्शन के दौरान एक गधे के गले मे रोहित अग्रवाल लिखकर और दुसरे गधे के गले मे कपिल अग्रवाल लिखकर लटका दिया . उसने बताया कि अगर इसके बावजूद भी उसे न्याय नही मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी .