ये पत्थर है कुछ खास….
Posted On November 22, 2024
0
472 Views
0 पत्थर को जितना भी तोड़े फेके, पत्थर को कुछ भी नही होता. किसी भी चट्टान को , पहाड़ों को तोड़ें लेकिन उनमे भी कुछ नही होता . लेकिन इन सबसे अलग एक पत्थर ऐसा भी है जो चिली और पेरू के समुद्री तालों मे बड़ी संख्या मे पाया जाता है .पहली नज़र मे ये किसी पत्थर की तरह लगतें हैं .
ये अगर हाथ से गिर जाए तो इसके टुकड़े हो जातें हैं और इनमे से खून निकालने लगता है . पहले तो लोग इन पत्थरों को देख कर डर जाते थे लेकिन अब वहां के लोग इनको बहुत चाव के साथ खाने लगें हैं . इसे प्यूरा चिलेंसिस के नाम से जाना जाता है , लेकिन जैसे ही इसे तोडा जाता है इसमे से खून निकलने लगता है . इन पत्थरों के बीच खून के साथ साथ मांस भी पाया जाता है.
वास्तव मे ये पत्थर ना होकर समुद्र की तली मे पाया जाने वाला एक तरह का समुद्री जीव है . ऊपर से पत्थर की तरह सख्त और पत्थर की तरह रंगत वाला ये अन्दर से उतना ही नरम होता है . लोगों को इसके स्वाद का चस्का लग चुका है और लोग इसको पाने के लिए समुद्र की तलहटी मे इसको खोज रहें हैं .