यहाँ होती है बिना पुरुष के शादी.
Posted On August 12, 2016
0
ऐसी अजीबो गरीब कहानियां आदिवासी या पिछड़े इलाकों से देखने मे आती हैं . क्योंकि ये परम्परा अपने आप मे ही अनूठी है . लेकिन ये भी सच है कि , इन अनूठी परम्पराओं के पीछे कोई ना कोई कारण जरुर होता है .

तंजानिया मे रहने वाली एक आदिवासी समूह की महिलायें आपस मे ही एक दुसरे से शादी कर लेती हैं . हलाकि ये महिलायें लेस्बियन भी नही होती या इनका आपस मे ऐसा कोई आकर्षण भी नही होता कि ये एक दुसरे के बिना नही रह सकती हो . मालूम करने पर पता चला कि , आपस मे शादी करने की वज़हें कुछ अलग ही है . जैसे की अपने घरों पर ये महिलायें अपना ही हक़ रखना चाहती हैं ताकि कोई और पुरुष वहां ना आ जाए . आपस मे शादी ये महिलायें पुरुष समाज के विरोध मे करती हैं .

एक महिला ने पूछने पर बताया कि हमें कोई छु नही सकता . अगर कोई मर्द हमारी जमीन जायदाद छिनने या हमें हमें किसी भी प्रकार का नुकसान पहुचाने की कोशिश करता है तो उसे सजा दी जायेगी . यहाँ सारी पावर हमारे पास है . असल मे महिलायें पुरुषवादी समाज के विरोध मे ऐसा करती है , महिलायें खुद को आत्मनिर्भर बनाने और संपत्ति का पूरा हक़ अपने पास रखना चाहती हैं .


