यहाँ से गुजरना है तो चढ़ाना पड़ेगा भूत को पानी और सिगरेट….
Posted On December 3, 2024
0
362 Views
0 सड़क किनारे भूत का एक छोटा सा घर भी हो सकता है किसी को यकीन नही होता , लेकिन यहाँ से गुजरने वाले हर व्यक्ति को भूत को पानी की बोतल और सिगरेट देनी पड़ती है , जिसके पास पानी होता है वो पानी देता है और जिसके पास सिगरेट और पानी दोनों होता है वो दोनों देता है .
जी हां कुछ ऐसा ही कहना है यहाँ रहने वाले लोगों का . मनाली और लेह मार्ग पर करीब 17,000 फीट की ऊंचाई पर वीरान पहाड़ और और ख़ामोशी, एक अजीब सा एहसास करवाती है. यहीं पर है एक भूत का छोटा सा घर . यहाँ से गुजरने वाले लोग भूत के इस रहस्यमयी स्थान के सामने मिनिरल वॉटर और सिगरेट रखकर आगे का सफ़र जारी करते हैं. लोग बताते हैं, जो लोग ऐसा नही करते उनके लिए आगे की यात्रा बहुत कठिन हो जाती है , वो चल नही पाते , उनके पाँव लड़खड़ाने लगते हैं .
बताया जाता है कि, इस स्थान पर करीब 20 साल पहले एक ट्रक ड्राइवर की गाडी खराब हुई थी , उस समय ये मार्ग इतना व्यस्त नही था , इक्का दुक्का वाहन ही इस रास्ते से निकलते थे , लोग भी बहुत कम गुजरते थे . ऐसे मे ड्राइवर अपने साथी क्लीनर को वहीँ छोड़ कर पास के गाँव मे मदद के लिए चला गया . ड्राइवर मदद माँगने के लिए गाँव तक तो पहुँच गया , लेकिन जैसे ही वह वहां से चलने लगा उसी समय जबरजस्त बर्फ़बारी शुरू हो गई और उसके पाँव वहीँ जम गये , करीब एक सप्ताह बाद जब ड्राइवर उस जगह पहुंचा तो देखा कि, क्लीनर ने दम तोड़ दिया है.
भूख और प्यास ने उसकी जान ले ली थी . ड्राइवर ने वहीँ उस क्लीनर को दफना दिया और ट्रक लेकर वापस अपने गाँव आ गया . उस दिन के बाद वहां से जो भी गाडी गुजरती वह क्लीनर उनसे पानी और खाना मांगने लगता , जब कोई उसे सामान देता और वो सामान देते हुए उसके हाथ से छूट जाता तो वह रोने लगता और फिर सामान मांगने लगता. जो शख्स उसे सामान नही देता उसकी किसी न किसी कारणवश मौत हो जाती .