यहाँ मंदिर के आँगन में बंट रहा है कुरान का ज्ञान….
Posted On January 18, 2025
0
723 Views
0 साम्प्रदायिकता के नाम पर देश को बांटने वाले कुछ संगठनो के बीच , देश मे ऐसे भी लोग हैं जो सदभावना की मिसाल कायम कर रहें हैं, एक ऐसी लड़की है आगरा की रहने वाली पूजा कुशवाहा आगरा के संजय नगर स्थित एक मंदिर प्रांगण मे पूजा कुशवाहा रोजाना छोटे बच्चों को कुरान पढ़ाती है. पूजा कुशवाहा की उम्र अभी केवल 18 साल की है. पूजा को कुरान की अच्छी समझ है और अरबी भाषा के शब्दों को तो बड़ी स्पष्टता के साथ बोलती है. सभी बच्चों के परिजन पूजा से काफी प्रसन्न है. 12 वीं कक्षा मे पढने वाली पूजा करीब 35 बच्चों को रोजाना कुरान की शिक्षा देती है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गये एक इंटरव्यू मे पूजा ने कहा कि उसने कुरान उसके पड़ोस में रहने वाली संगीता बेगम से सीखी. संगीता एक मुस्लिम पिता और हिन्दू महिला की बेटी थी , वो हमारे पड़ोस मे रोजाना बच्चो को कुरान पढ़ाती थी , तब मै भी उनके क्लास मे जाकर बैठ जाती थी .धीरे धीरे मुझे कुरान की अच्छी समझ हो गई और क्लास में मैंने सभी बच्चों को पीछे छोड़ दिया. एक दिन अचानक संगीता बेगम हमारा पड़ोस छोड़ कर चली गई .
पूजा ने आगे बताया कि संगीता ने जाते जाते मुझ से कहा कि ‘’ तुम्हे यह ज्ञान आगे बढ़ाना चाहिए ‘’ इसीलिए मैंने पड़ोस के गरीब बच्चो को अपने घर में ही कुरान पढ़ना शुरू कर दिया. धीरे धीरे बच्चो की संख्या बढ़ने लगी तो मोहल्ले के बुजुर्गों ने मुझे मंदिर के प्रांगण मे क्लास लेने की सलाह दी. पूजा के पास पढने वाले एक बच्चे की माँ ने पूजा की तारीफ़ करते हुए कहा कि हम बड़े खुश हैं कि पूजा हमारे बच्चो को पढ़ा रही है, हमारे लिए पूजा का धर्म बाद में आता है.