यहाँ पेड़ पर उगतें हैं पैसे …..
Posted On January 18, 2025
0
244 Views
0 हमने ये वाक्य बहुत बार सुना है कि पैसे पेड़ पर नही उगते. जब भी अपने माँ – पिता से पैसे मांगो वो हमेशा यही कहते है कि पैसे पेड़ पर नही उगते . लेकिन ये जान कर आश्चर्य होगा कि इस कलयुग मे यह कहावत सच हो गई है . जी हां पैसे पेड़ पर भी उगतें है .
इस पेड़ के सभी हिस्सों मे बहुत सारे सिक्के लगे हुए हैं और किसी एक देश के नही, बल्कि हर देश के सिक्के यहाँ पाए जाते हैं . इसके तने , शाखाएं सभी मे बहुत सारे सिक्के लगे हुए हैं .यह पेड़ विदेशी जमीन पर है, और दूसरी बात ये है कि इसका कोई और वंशज नही है , यह अपने वंश का आखिरी चिराग है .
यह अनोखा पेड़ यू.के. के स्कॉटिश हाइलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फौरेस्ट मे स्थित है . पैसों से लदा ये पेड़ 1700 सालों से ब्रिटिश सिक्कों से जडा हुआ है . इस पेड़ मे ऐसा कोई भी हिस्सा नही है जहाँ ब्रिटिश सिक्का न लगा हो . यह पेड़ सिक्को से भरा हुआ देखने मे बहुत ही अजीब , अनोखा और अद्भुत लगता है. इस चर्चित पेड़ को लोग बदनाम भी करतें हैं . इसको लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं , कोई कहता है कि, इस पेड़ मे भूतों का साया है तो कोई कहता है कि इस पेड़ मे ईश्वर का निवास है .