यहाँ पेड़ पर उगती है लडकियाँ! जानिये क्या है रहस्य
अभी तक तो आपने पेड़ों पर आम, लीची, अमरुद, पपीता आदि जैसे फल लगते ही देखें हैं, पर कभी पेड़ों पर लडकियाँ लगती देखी है. जी हां , सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पेड़ और उसपर लगने वाले फलों की ही चर्चा है, वाट्सअप और फेसबुक पर इस पेड़ की फोटो लोग खूब शेयर कर रहें हैं.
ऐसा पेड़ थाईलैंड मे है और इसपर लगने वाले फलों का आकार किसी लड़की के शरीर के आकार जैसा है , इस पेड़ को लेकर लोगों मे रहस्य और रोमांच दोनों ही बना हुआ है , वहीँ इसके पीछे के कारण कि ऐसा क्यों है अभी खोजे जा रहे हैं . हलाकि इसे बौद्ध मान्यताओं से भी जोड़ कर देखा जा रहा है . क्या है इस पेड़ की कहानी और क्यों लगते हैं लड़कियों की शरीराकृति वाले फल ?
स्थानीय लोग इस पेड़ को ‘’ नैरिफन ‘’ के नाम से जानते हैं और इसके प्रति उनमे गहरी आस्था है , वैसे इसके साथ बौद्ध मान्यताएं भी जुडी हुई हैं ,इस मान्यता के अनुसार इन पेड़ों को भगवान् ने खुद थाईलैंड मे हिमाफन के जंगलों मे लगाया था और इसी वज़ह से इस पेड़ पर लड़कियों के शरीर के आकृति वाले फल आते हैं . ऐसी भी मान्यता है कि सदियों पहले भगवान् इंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इन जंगलों मे रहते थे.एक बार भगवन इंद्र की पत्नी फल तोड़ने के लिए जंगल मे गई तब उस समय कुछ राक्षसों ने उनपर हमला कर दिया . उनकी रक्षा के लिए भगवान् ने इस जंगल मे ‘’ नैरिफन ‘’ के 12 पेड़ तुरंत उगा दिए . और उन राक्षसों को धोखा देने के लिए इस पेड़ पर ऐसे फल लगा दिए जिनका आकार लड़की के शरीर की तरह था .
कहा जाता है कि इन फलों को राक्षस अपने साथ ले गए और जिन्होंने भी इनके साथ संबंध बनाए वो चार महीनों के लिए गहरी नींद मे सो गए और उनकी साड़ी शक्तियां जाती रही . लोगों का कहना है कि इस पेड़ पर लड़कियों के शरीराकृति वाले फल लगते हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है कि ये फल हैं या कुछ और ……..