यहाँ पुरुषों का प्रवेश है वर्जित….
Posted On January 18, 2025
0
195 Views
0 पिछले दिनों शनि मंदिर और मुंबई स्थित हाजी अली की दरगाह पर महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के हक़ मे फैसला दिया कि सिर्फ लिंग के आधार पर महिलाओं को पूजा करने से नही रोक सकते . लेकिन अभी भी धार्मिक गुरु अदालत के द्वारा दिए फैसले का विरोध कर रहे हैं . ज्ञात हो कि हाजी अली मे महिलाओं के प्रवेश पर रोक सन 2012 मे लगाईं गई थी .
लेकिन भारत मे ही कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहाँ पुरुषों का प्रवेश वर्जित है . यहाँ मुख्य गर्भगृह तक किसी भी पुरुष को जाने की इजाज़त नही है . केरल के अलापुझा मे स्थित चक्कुलातुकावु मंदिर मे हर साल पोंगल का ख़ास त्यौहार मनाया जाता है ,जिसमे लाखों महिला श्रद्धालु हिस्सा लेती हैं . त्यौहार को मनाने का कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलता है जिसे नारी पूजा के नाम से भी जानते हैं . इस दौरान यहाँ पुरुषों को अन्दर जाने की इजाज़त नही होती .
राजस्थान स्थित पुष्कर मे ब्रह्मा जी का मंदिर जो अजमेर शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है . यहाँ गर्भगृह मे शादीशुदा पुरुषों का जाना वर्जित है . दरअसल एक मान्यता के अनुसार देवी सरस्वती के शाप के कारण शादीशुदा पुरुष श्रद्धालुओं को अन्दर नही जाने दिया जाता . ऐसा माना जाता है कि जो भी शादीशुदा पुरुष गर्भगृह मे ब्रह्मा जी के दर्शन के लिए जाता है उसके वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है . ज्ञात हो कि सम्पूर्ण भारत मे ब्रह्मा जी का यह इकलौता मंदिर है .
तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम मे मशहूर पद्मनाभ स्वामी मंदिर से केवल 2 किलोमीटर दूर पर स्थित देवी पार्वती के इस मंदिर मे हर साल करीब 30 लाख महिलायें दर्शन के लिए आती हैं . इस मंदिर को ‘’ नारी सबरीमला ‘’ के नाम से भी जाना जाता है . इस मंदिर मे भी पुरुषों का प्रवेश वर्जित है .
देवी भगवती के किशोर स्वरूप को समर्पित यह मंदिर देश के दक्षिणतम छोर पर स्थित है . यह शक्तिपीठों मे से एक है . देवी भगवती के इस स्वरूप को संन्यास की देवी के रूप मे भी जाना जाता है. यही कारण है कि इस मंदिर के गर्भगृह मे शादीशुदा पुरुषों का प्रवेश वर्जित है .
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले मे स्थित माता का मंदिर है. यह मंदिर वैसे तो साल भर श्रधालुओं के लिए खुला रहता है , लेकिन एक समय ऐसा भी आता है, जिस दौरान पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है . यहाँ तक की इसके मुख्य पुजारी को भी इस दौरान गर्भगृह मे प्रवेश की अनुमति नही होती है .