यहाँ पानी से जलता है कभी ना बुझने वाला दिया ….
Posted On January 19, 2025
0
866 Views
0 अनोखे चमत्कार और अनूठे रिवाज़ो के लिए भारत विश्व भर मे प्रसिद्द है . ऐसी ही एक जगह और है जहाँ इस मंदिर मे कभी ना बुझने वाला दिया घी या तेल से नही बल्कि पानी से जलता है .
एक मंदिर मे जलने वाला दिया जिसकी ज्योति पानी के द्वारा ही प्रज्वलित होती है . ये मंदिर मध्य प्रदेश के शाजापुर मे स्थित काली सिंध नदी के तट पर बना हुआ है . इस मंदिर के दिए मे घी या तेल नही बल्कि पानी डालकर भगवान के सामने दिया जलाया जाता है .
मध्य प्रदेश का ये मंदिर गाडियाघाट वाली माता के मंदिर के नाम से जाना जाता है . मंदिर मे जलने वाली ज्योति पिछले 5 सालों से पानी के माध्यम से निरंतर जल रही है . जैसे ही दीपक मे पानी ख़त्म होने वाला होता है पुजारी कालीसिंध नदी का पानी दीपक मे डाल देता है . दीपक मे पानी डालते ही वो काला चिपचिपा तरल पदार्थ बन जाता है और दीपक जल उठता है .