यहाँ जमीन के नीचे बसी है एक दुनिया ….
Posted On January 18, 2025
0
193 Views
3 आस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर से 846 किलोमीटर दूर बसा यह गाँव अपने आप मे अजूबा है . अब आप सोच रहे होंगे कि, यहाँ तो पूरा मैदान खाली है और फिर गाँव कहाँ है ? गाँव इसी खाली मैदान के नीचे है . जी हां कूबर पेडी नाम का यह गाँव जमीन के नीचे बसा हुआ है . जमीन के अन्दर इसकी बनावट महलों की तरह खूबसूरत है .
3500 लोगों की संख्या वाले इस गाँव मे 60 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग जमीन के नीचे बने आलिशान घरों मे रहते हैं . 1915 मे यहाँ पर दूधिया पत्थर की खोज के लिए माइनिंग का काम शुरू हुआ था , इसके कारण यहाँ के लोगों को रहने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा . रोज रोज की परेशानी के कारण लोगों ने माइनिंग ख़त्म होने के बाद कही और जाने के बजाय यहाँ के माइंस मे ही अपना घर बना लिया . इसी जगह से दुनिया का 95 प्रतिशत ओपल [ कूबर पेडी ] पाया जाता है इसीलिए इस गाँव को ‘’ ओपल कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड ‘’ कहा जाता है . ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता है .