यहाँ चूहे खा कर जी रहे है लोग….
Posted On January 18, 2025
0
182 Views
1 ऐसे तो चूहों को खाना कोई भी पसंद नही करेगा, लेकिन कई बार परिस्थितियां इस कदर मजबूर कर देतीं हैं कि इसके आलावा कोई चारा ही नही बचता . बिहार मे लोग बाढ़ से बेहाल हो रहें हैं, उनके पास एकत्रित किया हुआ अनाज ख़त्म हो गया है .बच्चे भूख से बिलबिला रहें हैं , ऐसे मे लोग चूहे खाकर अपना जीवन बचाने की कोशिश मे लगे हुए हैं .
बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों खासकर कोसी और सीमांचल मे हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं . कोसी नदी से घिर चुके लोगों को खाने की व्यवस्था कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, जिसके बाद सहरसा जिले के कई गाँवों मे अब लोग चूहे खाकर अपनी भूख मिटा रहें हैं .
बाढ़ से पीड़ित लोगों का कहना है कि ‘’ हम नदी के पानी से घिर चुकें हैं और बाज़ार जाने वाले सभी रास्ते पानी मे डूबे हुए हैं , हमारे पास अनाज का एक भी दाना नही बचा है इसलिये मजबूरी मे हम चूहों को पका कर खा रहें हैं .’’ खेतों मे पानी भर जाने के कारण बड़ी संख्या मे चूहे गाँव की ऊंची जमीन पर शरण लेने पहुँच रहें हैं . बारिश से घिरे गाँव के कुछ लोग चूहों को पकड़ते हैं और 40 से 50 रूपये प्रति किलो बेच देते हैं .