यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते हैं कृष्ण ….
Posted On November 23, 2024
0
213 Views
2 भारत वर्ष मे आज भी ऐसी कई जगहें देखने को मिलती है, जहाँ अजीब – अजीब से चमत्कार दिखाई देते हैं . जिनके बारे मे सुनकर किसी को यकीन नही होता , कुछ अनसुलझे रहस्य कुछ अनजाने से रिवाज , कान्हा की नगरी मथुरा वृन्दावन में स्थित निधिवन ऐसी ही एक जगह है जिसके बारे में सुनकर कोई भी आश्चर्य चकित हो जाता है . ऐसा माना जाता है कि वृन्दावन मे स्थित निधिवन में आज भी प्रत्येक रात कृष्ण गोपियों के साथ रास रचाने आतें हैं , इसीलिए सुबह से खुला निधिवन शाम होते ही बंद हो जाता है . शाम के वक़्त किसी को भी यहाँ रुकने की आज्ञा नही है .
स्थानीय लोगों और पंडितों का कहना है कि, जिसने भी ये रासलीला देखने की कोशिश की या तो वह पागल होकर बहकी बहकी बातें करने लगा या फिर उसकी मौत हो गई . इतना ही नही निधिवन मे रहने वाले पशु पक्षी भी शाम होते ही निधिवन छोड़कर चले जाते हैं . निधिवन में लगे पेड़ों की डालें ऊपर की तरफ बढ़ने के बजाय जमीन की ओर बढ़ती हैं . फिलहाल यहाँ रास्ता बनाने के लिए पेड़ों को डंडों के सहारे रोका गया है.
कहा जाता है कि, निधिवन मे जो तुलसी के पेड़ हैं वो गोपियों का रूप ले लेते हैं . यहाँ तुलसी का हर पेड़ जोड़े में है. इसके पीछे मान्यता है कि, जब राधा संग कृष्ण वन मे रास रचाते हैं तब यही जोड़ेदार पेड़ गोपियाँ बन जाती हैं . जैसे ही सूरज की किरणें उदय होने लगती हैं, तो सब फिर से तुलसी के पेड़ के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं .