मौत का सामान बेचते हैं फ़िल्मी सितारे..
Posted On December 3, 2024
0
543 Views
0 बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार मीडिया में इश्तेहारों के जरिये स्वाद और रुतबे का बखान कर लोगों को पान मसाला खाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं . देश की सबसे बड़ी अदालत द्वारा गुटका [ एक तरह का तम्बाकू प्रोडक्ट ] पर रोक लगाये जाने के बाद पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के कारोबार धीमे पड़ने लगे .
ऐसे में इन कंपनियों ने एक बड़े पैकेट में पान मसाला और उसके साथ छोटे पैकेट में तम्बाकू बेचना शुरू कर दिया . पान मसाला बनाने वाली कंपनियों ने ज्यादा नोट बटोरने के चक्कर में बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों को अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बना कर उनसे अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाना शुरू कर दिया .
देश के ज्यादातर नौजवान फ़िल्मी हीरों को अपना रोल मॉडल मानते हैं . ऐसे में उन्हें पान मसाला खाते देख वो भी इस बुरी आदत के पीछे खिचते ही चले आते हैं. एक हेल्थ सर्वे के मुताबिक देश में 35 से 37 प्रतिशत आबादी पान मसाले का सेवन करती है . आज पान मसाले का कारोबार लगभग 10 हज़ार करोड़ रूपये से भी ज्यादा का है.
एक सर्वे के मुताबिक जिस तरह पान मसाला खाने वालों की तादाद बड़ी है उसी तरह देश में मुंह के कैंसर के भी रोगियों में तेजी से इजाफा हुआ है . मुंह में कैंसर की सबसे बड़ी वज़ह पान मसाले का सेवन माना गया है . भारत में मुंह का कैंसर बहुत गंभीर अवस्था में पहुँच चुका है . अगर ऐसे ही हालात रहे तो भारत में मुंह में कैंसर के रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी . दिलचस्प बात ये है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तम्बाकू से होने वाले बुरे नतीजो के बारे में जानकारी देने के लिए जन जागृति मुहिम चलाई जाती है, जिसमे हर साल करोडो रूपये खर्च होते हैं .
पान मसाला खाने वाले लोगों से जब पूछा गया कि, वो पान मसाला जैसी हानिकारक चीज क्यों खाते हैं तो उनका उत्तर था ‘’ जब सुपर स्टार इसे खा सकतें हैं तो वो क्यों नही खा सकते .’’ समाजशास्त्री और मनोवैज्ञानिक युवराज दुबे का कहना है कि ‘’ आज की नौजवान पीढ़ी बॉलीवुड के कलाकारों को अपना रोल मॉडल मानती है . रोल मॉडल के द्वारा जिस किसी चीज का गुणगान किया जाता है वह उनको खरीदने लगता है . ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए ,जिसमे बॉलीवुड के अभिनेता हानिकारक चीजों का प्रचार करते दिखाई दें .’’
दूसरी तरफ पान मसाला बनाने वाली कम्पनियों का कहना है कि, जनता इतनी बेवकूफ नही है वह काफी समझदार है, और उसके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है, वो इसे अच्छी तरह समझती है . बॉलीवुड स्टार पैसों के लालच में इस तरह का भ्रामक प्रचार करतें हैं , जबकि कुछ ऐसे अभिनेता भी हैं जैसे अमिताभ बच्चन ,अभिषेक बच्चन ,अक्षय कुमार , आमिर खान ,ऋतिक रोशन जिनका कहना है कि हम उस चीज का प्रचार नही करेंगे जो देश की जनता के लिए हानिकारक हो . अमिताभ बच्चन तो किसी भी कोल्ड ड्रिंक का प्रचार भी नही करते . यह एक अच्छी सोच की बात है कि, जनता को कुछ पैसों के लालच में गुमराह ना किया जाए .