मोदी जी से मुझे बचाओ….
Posted On September 5, 2016
0

दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने कोर्ट से गुजारिश की है कि उसे प्रधानमंत्री से उसकी जान को खतरा है . प्रधानमंत्री उसे गायब भी करवा सकतें हैं या उस पर किसी अन्य तरह का हमला भी करवा सकतें हैं . दरअसल आशीष शर्मा नाम के इस शख्स ने प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि पी,एम्.मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 मे भारत के राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना की है . और यह सच भी है. क्योंकि सभी इलेक्ट्रोनिक मीडिया [ न्यूज चैनल ] पर योग दिवस की लाइव कवरेज दिखाई जा रही थी. उसमे मोदी जी राष्ट्रीय ध्वज से अपना पसीना पोंछते नज़र आ रहे थे .
आशीष शर्मा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया की कोर्ट मे बताया कि 12 अगस्त को बिना किसी अपराध के दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और 4 दिन लगातार उसे टौर्चेर करने के बाद छोड़ दिया गया . शिकायतकर्ता आशीष ने कहा कि मेरी हत्या हो सकती है या मुझे इस दुनिया से ही गायब किया जा सकता है . कोर्ट से मेरी ये प्रार्थना है कि इस केस की वज़ह से मुझे कितनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी , उसे रिकार्ड मे रखा जाए .