मार्क ज़ुकेरबर्ग नहीं…. तो कौन है फेसबुक का संस्थापक ?
Posted On August 23, 2016
0
विश्व के ज्यादातर लोग मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक के संस्थापक के रूप मे जानते हैं . मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के माध्यम से इतना पैसा कमाया कि, उनकी गिनती सबसे कम आयु के धनवानों मे होने लगी, जुकरबर्ग ने स्टॉक मार्किट मे भी फेसबुक के शेयरों को लिस्ट कराया और यहाँ से उनका पैसा गुणात्मक रूप से बढ़ा . जुकरबर्ग हर युवा के रोल् मॉडल बन गए .

लेकिन ये सब गलत है फेसबुक के असली संस्थापक मार्क जुकरबर्ग नही बल्कि भारतीय मूल के दिव्य नरेंद्र है . 29 वर्षीय दिव्य नरेंद्र के माता – पिता उनके जन्म से पहले ही 1982 में भारत से जाकर अमेरिका बस गए थे , दिव्य का जन्म न्यूयार्क मे हुआ , दिव्य के माता पिता डॉ. हैं और वो दिव्य को भी अपनी तरह डॉ. बनाना चाहते थे लेकिन दिव्य कुछ नया करने की सोच रहे थे . दिव्य का मन डॉ. की पढ़ाई में नही लगता था . दिव्य की आँखों मे कुछ अलग करने का सपना पल रहा था और उनका वो सपना फेसबुक के संस्थापक के रूप में पूरा भी हुआ , हालाकि वह भारतीयों द्वारा किये गए अविष्कारों की चोरी कर दुनिया मे अपने नाम से फैलाने वाली रणनीति के शिकार हो गये .

यही कारण रहा कि फेसबुक के संस्थापक के रूप में उनके नाम के स्थान पर मार्क जुकरबर्ग का नाम प्रसिद्ध हो गया , जबकि सच तो ये है कि फेसबुक का जन्म हॉवर्ड कनेक्शन सोशल साइट की निर्माण प्रक्रिया के दौरान हुआ जिस पर दिव्य लंबे समय से काम कर रहे थे , इस प्रोजेक्ट मे जुकरबर्ग सिर्फ मौखिक सहयोग के लिए शामिल हुए थे लेकिन जुकरबर्ग ने फेसबुक के डोमेन को अपने नाम पर स्वीकृत [ रजिस्टर्ड ] करा लिया .


