मात्र 1 ग्राम धातु से खरीद सकते हैं कई देश …
Posted On August 20, 2016
0
दुनिया भर मे कई ऐसे धातु [ मेटल ] हैं जो बहुत महंगे हैं और इन धातुओं को रखने पहनने का शौक भी लोगों को खूब होता है , इन धातु को हम लोग अच्छी तरह जानते हैं इनमे हीरा , सोना , चांदी , प्लेटिनम आदि आता है . लेकिन क्या किसी ऐसी धातु के बारे मे जानते है जिसकी 1 ग्राम की कीमत 3,12,500 अरब से भी ज्यादा है. इस कीमत में आप कई छोटे मोटे देश खरीद कर उनके मालिक बन सकते हैं .

नासा के अनुसार ‘’ एंटीमैटर ‘’ पृथ्वी की सबसे महंगी धातु है . 1मिली ग्राम एंटीमैटर बनाने मे 250 लाख डॉलर का खर्च आता है और जहाँ ये बनता है वहां विश्व की सबसे बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है , इतना ही नही नासा जैसे संस्थानों मे भी इसे रखने के लिए एक पुख्ता सुरक्षा से युक्त घेरा तैयार किया है . यहाँ जाने की इजाज़त कुछ खास लोगों को ही है . एंटीमैटर तक जाने की इजाज़त किसी को भी नही है . एंटीमैटर का इस्तेमाल अन्तरिक्ष के दुसरे ग्रहों मे जाने वाले विमानों मे ईधन की तरह किया जा सकता है .


