महात्मा गाँधी- कुछ अनजानी बातें….
Posted On January 28, 2025
0
646 Views
6 महात्मा गाँधी को अहिंसा के पुजारी के रूप मे जाना जाता है. एक ऐसा सरल व्यक्तित्व ,जिसने अपनी सच्चाई और विनम्रता की ताकत से अंग्रेजों की गुलामी से भारत को स्वतंत्र कराया . विश्व का हर देश महात्मा गाँधी का नाम आज भी पूरे सम्मान के साथ लेता है . महात्मा गाँधी के बारे मे कुछ ऐसी रोचक बातें हैं जिनके बारे मे हम और आप आज भी अनजान हैं …….आइये जानते हैं वो क्या हैं ….
-
महात्मा गाँधी को शांति के नोबेल के लिए 5 बार नोमिनेट किया गया था . नोबेल कमिटी को इस बात का मलाल रहा कि, महात्मा गाँधी को पुरस्कार नही मिल सका और मरणोपरांत नोबेल नही दिया जाता .
-
महात्मा गाँधी को 4 महाद्वीपों और 12 देशों मे नागरिक अधिकार आन्दोलन का प्रेरणास्रोत बताया जाता है . अपने लोगों को सामान अधिकार दिलाने की जंग मे मार्टिन लूथर किंग जूनियर, नेल्सन मंडेला जैसे नेताओं ने गाँधी जी के विचारों से प्रेरणा ली.
-
गाँधी जी की शवयात्रा 8 किलोमीटर लम्बी थी . उनकी शवयात्रा मे करीब 10 लाख लोग चल रहे थे और 15 लाख लोग रास्ते मे खड़े थे .
-
जिन अंग्रेजों के खिलाफ गाँधी जी ने स्वतंत्रता की लड़ाई लडी थी, उसी ब्रिटेन ने उनकी हत्या के 21 सालों बाद उनके सम्मान मे डाकटिकट जारी किया .
-
उन्होंने अपने जीवन मे हर रोज करीब 18 किलोमीटर का सफ़र तय किया . इस हिसाब से उन्होंने पूरी दुनिया 2 बार घूम ली .
-
गाँधी जी ने दक्षिण अफ्रीका के किसानो की लड़ाई के दौरान सेना में नौकरी की थी . युद्ध की भयावहता महसूस करने के बाद उन्होंने हिंसा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया .
-
उन्होंने हिटलर , टोलेस्टॉय और आइन्स्टीन को पत्र लिखे .
-
भारत स्वतंत्र होने के पहली बार संविधान सभा मे जब प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाषण दिया था , उस दौरान गाँधी जी वहां मौजूद नही थे .
-
गाँधी जी की हत्या के दौरान पहने हुए कपडे मदुरै के गाँधी म्यूजियम मे अभी तक सुरक्षित रखे गये हैं .
-
जीवन के आखिरी कुछ सालों मे वह किसी राजनीतिक दल मे अधिकारिक पद पर नही रहे .
-
अपनी मृत्यु से एक दिन पहले वह कांग्रेस पार्टी को ख़त्म करने पर विचार कर रहे थे . जब देश आज़ाद हो गया तो गाँधी जी नही चाहते थे कि, अब कांग्रेस राजनीति करे .
-
एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब गाँधी जी के फैन थे . गोल फ्रेम का चश्मा वह गाँधी जी को सम्मान देने के लिए पहनते थे .
-
भारत में 53 और पूरी दुनिया मे 48 छोटी बड़ी ऐसी सड़कें हैं, जिनका नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रखा गया है .
-
महात्मा गाँधी आइरिश लहजे मे अंग्रेजी बोलते थे , इसका कारण था कि, अंग्रेजी के उनके पहले अध्यापक आइरिश थे .
-
गाँधी जी अपने नकली दांत अपनी धोती मे रखते थे , वह उनका इस्तेमाल केवल खाना खाते समय ही करते थे .