भारत मे 75 प्रतिशत लोग प्रदूषण से जान गंवाते हैं …
Posted On October 14, 2016
0
दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्रों मे एयर पोल्यूशन से हर साल करीब 8 लाख लोग अपनी जान गँवा देते हैं , जिसमे 75 प्रतिशत से ज्यादा मौतें ह्रदय रोगों और फेफड़े के कैंसर के चलते अकेले भारत मे होती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन [ WHO ] की एक नई रिपोर्ट मे कहा गया है कि, विश्व में 10 व्यक्तियों मे से 9 ख़राब क्वालिटी की हवा मे सांस ले रहे हैं, जबकि एयर पोल्यूशन से होने वाली मौतों मे से 90 प्रतिशत मौतें निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों मे होती हैं . वहीँ 3 मौतों मे से 2 मौतें भारत एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रो सहित WHO के दक्षिण पूर्वी एशिया मे होती है .

WHO के पब्लिक हेल्थ और एनवायरमेंट डिपार्टमेंट की हेड मारिया नोयेरा ने कहा , यह पब्लिक हेल्थ के लिहाज़ से आपातस्थिति है . रिपोर्ट मे परिवहन के अक्षम साधनों , घरों मे इस्तेमाल होने वाले ईधन और कूड़ा जलाने , कोयला आधारित बिजली संयंत्रो और ओद्योगिक गतिविधियों के खिलाफ कदम मजबूत करने का आह्वान किया, जोकि एयर पोल्यूशन के प्रमुख स्र्तोतो मे है . इसमें कहा गया है कि, 94 प्रतिशत मौते गैर संचारी बीमारियों से होती है, जिसमे मुख्य तौर पर ह्रदय और फेफड़े का कैंसर शामिल है . WHO ने कहा एयर पोल्यूशन हेल्थ के लिए दुनिया का सबसे बड़ा पर्यावरर्णीय खतरा है और इसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, क्योंकि इसका बढ़ना जारी है जिससे दीर्घकालिक बीमारियाँ होती हैं , और दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्रो मे करीब हर साल 799000 मौतें हर साल होती हैं .


