भारत मे बढ़ी असहिष्णुता , क्यों हुआ अमेरिका बैचैन …
मध्य प्रदेश में दो मुस्लिम महिलाओं के साथ हुई हिंसा और गुजरात मे एक दलित युवक के साथ हुई मारपीट के मामले के मूल मे बीफ मांस को लेकर देखा जा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘’ जॉन किर्बी ‘’ ने इन घटनाओं पर भारत से प्रतिक्रिया मांगी है. प्रवक्ता ने कहा है कि सभी तरह कि असहनशीलता से मुकाबला करने और धार्मिक व अभिव्यक्ति की आज़ादी को बनाए रखने के प्रयासों में हम भारत सरकार और नागरिकों के साथ हैं. हम ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे देशों से जोर देकर कहते हैं कि, वो अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करें .
जॉन किर्बी ने ये भी कहा है कि, हमने कश्मीर मे प्रदर्शनकरीयों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्षों की रिपोर्ट देखी है, हम इस तरह की हिंसा को लेकर बहुत चिंचित हैं और तनाव को कम होते देखना चाहते हैं,
भारत मे इस तरह की घटनाएं पिछले कुछ दिनों मे ज्यादा देखने को मिल रहीं है , अफवाहों ने इन्हें और हवा दी है , खुद भारत सरकार चाह कर भी इस तरह की घटनाओं को रोकने में असक्षम हो रही है. ऐसे मे अमेरिकी प्रवक्ता का ये बयान बहुत मायने रखता है , अगर अभी ऐसी घटनाओं को न रोका गया तो भविष्य मे इनके भयंकर परिणाम देखने को मिलेंगे.