बड़ा खुलासा : पाकिस्तान मे बने थे उत्तर कोरिया के दोनों परमाणु बम ….
Posted On January 18, 2025
0
269 Views
0 सन्डे गार्जियन ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि , उत्तर कोरिया द्वारा परिक्षण किये गये दोनों परमाणु बम पाकिस्तान मे बने थे . इस खुलासे से दोनों देशों के बीच का गठजोड़ सामने आ गया है. गौरतलब है कि, पाकिस्तान पर लम्बे समय से उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार बेचे जाने का आरोप लगाया जा रहा है .
सन्डे गार्जियन मे ’’ नार्थ कोरिया के बम पाकिस्तान मे बने थे ‘’ शीर्षक से एक रिपोर्ट छपी है. इस रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशो के बीच 1970 के दशक से ही परमाणु हथियारों पर सहयोग चल रहा है. हालाकि 1998 मे पाकिस्तान द्वारा चगाई मे किये गये परमाणु टेस्ट के बाद दोनों के कार्यक्रम में तेज़ी आ गई . रिपोर्ट में कहा गया है कि, ईस्ट एशिया में परमाणु कार्यक्रम पर बारीक और गुप्तरूप से नज़र रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार हाल में उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परमाणु परिक्षण के बम पाकिस्तान में बने हुए थे .
विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान और उत्तर कोरिया दोनों ही देशों में सेना परमाणु हथियारों के उत्पादन तथा कंट्रोल रखने का जिम्मा संभालती है. उत्तर कोरिया द्वारा अक्टूबर 2006 और मई 2009 मे किये गये परमाणु परीक्षणों में पकिस्तान के वैज्ञानिको ने पूरा साथ दिया था . इससे पहले 1987 मे पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक ए.क्यू.खान ने भारतीय पत्रकार कुलदीप नैयर को दिए गये इंटरव्यू मे परमाणु परिक्षण की बात मानी भी थी .
उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि UN के बहिष्कार और प्रतिबंध के बावजूद वह अपनी परमाणु क्षमता को और मजबूत करेगा . संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रियांग हो ने अपने देश के परमाणु हथियारों को अमेरिका से मिल रही ‘’ परमाणु धमकियों ‘’ से अपनी रक्षा करने के लिए उठाया जाने वाला ईमानदार कदम बताया है .