बॉस को रोज किस करना पड़ता है यहाँ ….
Posted On October 15, 2016
0

सुनने मे भले ही यह अजीब लगे पर ये सच है. एक ऑफिस ऐसा है, जहाँ काम करने वाली हर लड़की को बॉस को रोजाना किस करना होता है. ऐसा इसलिए ताकि बॉस से उनके सम्बन्ध अच्छे हो सकें . चीन की इस कंपनी मे इसी थ्योरी को लागू करते हुए महिलाओं को लाइन मे खड़े होकर अपने बॉस को रोजाना किस करने का आदेश जारी कर दिया है .
पीपुल्स डेली चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना सुबह 9 से 9.30 बजे इस कंपनी मे काम करने वाली महिला कर्मचारी एक कतार मे खड़ी हो जाती हैं , इसी बीच उनका बॉस भी वहां पहुँच जाता है और काम शुरू करने से पहले ये सभी महिलायें एक एक करके बॉस को किस करती हैं . जो महिला कर्मचारी इस आदेश को नही मानती उन्हें ओफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है . इस कंपनी के बॉस ने खुद ये नियम बनाया और कहा कि, ऑफिस की सभी महिलायें उसे रोजाना किस करें. जब दो महिला कर्मचारियों ने इसके लिए इनकार किया तो बॉस ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया .