बिना सर्टिफिकेट्स के हो गया यूनिवर्सिटी में दाखिला….
Posted On November 23, 2024
0
155 Views
0 आयु मात्र 17 वर्ष और शिक्षा आठवीं उत्तीर्ण , दसवीं और बारहवीं के सर्टिफिकेट्स ना होने के बावजूद मालविका राज जोशी का एडमिशन अमेरिका के प्रतिष्ठित मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी मे हो रहा है .
दरअसल मालविका कम्पयूटर प्रोगाम मे काफी तेज है और उसे ये विषय बहुत रुचिकर लगता है . मालविका की माँ एक ऐसी महिला हैं जो स्कूली सर्टिफिकेट्स से ज्यादा जानकारी को महत्त्व देतीं हैं और एक अलग तरह का रास्ता चुनने मे यकीन रखती हैं .
मुंबई की इस मालविका को MIT से ग्रेजुएशन करने के लिए स्कोलरशिप मिली है . मालविका ने 2 रजत और 1 ब्रोंज [ कुल 3 मेडल ] मेडल प्रोग्रामिंग ओलम्पियार्ड मे हासिल किया था , जिसके बाद उन्हें बिना डिग्री के ही MIT मे एडमिशन मिल गया . दरअसल MIT के एक प्रावधान के अनुसार वह विभिन्न ओलम्पियार्ड मे मेडल जीतने वाले लड़के और लड़कियों को अपने यहाँ उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन देता है .
मालविका अपने बारे मे बताती है कि मैंने 4 साल पहले ही स्कूल छोड़ दिया था. उसके बाद मैंने कई विषयों को पढ़ा . प्रोग्रामिंग उनमे से एक था और मुझे प्रोग्रामिंग काफी अच्छा लगा तो मैंने दूसरे विषय के मुकाबले इस पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया .