बांग्लादेश को अपने पाले मे करने के लिए चीन ने चली एक और चाल ….
Posted On January 18, 2025
0
232 Views
0 पीओके के जरिये पकिस्तान को अपने कब्जे में लेते जा रहे चीन अब बांग्लादेश के रास्ते भारत को घेरने की कोशिशों मे लगा हुआ है, चीन ने बांग्लादेश के साथ 24 बिलियन डॉलर की डील को मंजूरी देने का मन बना लिया है , चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले हैं . विगत 30 वर्षों में चीन से कोई राष्ट्रपति बांग्लादेश जाएगा . जिनपिंग का मकसद बांग्लादेश में जारी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में चीन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी तय करना है .
भारत पहले ही बांग्लादेश में कई इन्वेस्टमेंट्स प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ा रहा है . भारत के अलावा जापान भी बांग्लादेश के कई प्रोजेक्ट्स में शामिल है . जापान बांग्लादेश में कम ब्याज दरों पर बंदरगाह और पॉवर कोम्प्लेक्स बनाने में मदद कर रहा है . 25 प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने का चीन का प्लान है जिसमे 1,320 मेगावाट का एक पॉवर प्लांट भी शामिल है. साथ ही चीन बांग्लादेश में एक डीप सी पोर्ट बनाने का इच्छुक है . बंग्लादेश के वित्त मंत्री एम ए मनान ने इस बात की जानकारी दी .
मनान ने कहा कि जिनपिंग का बांग्लादेश दौरा किसी माइलस्टोन की तरह है , इस दौरान कई कर्ज समझौतों को भी साइन किया जाएगा , जिनकी कीमत करीब 24 बिलियन डॉलर होगी. मनान का कहना है कि, बांग्लादेश की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुडी जरूरतें काफी बड़ी हैं और उन्हें बड़े कर्ज की जरूरत है . चीन की कम्पनी जियांग्सू ईटर्न को लिमिटेड ने करीब 1.1 बिलियन डॉलर की डील बांग्लादेश में पॉवर ग्रिड के लिए साइन की है , चीन बांग्लादेश के सोनादिया में एक गहरा बंदरगाह बनाने के लिए उत्साहित है .