बच्चों के कपड़ों का खर्च बचाना हो तो ख़रीदे इस तरह के कपड़ें
अगर आपके घर में बच्चे हैं और आप ने कभी उनके लिए कपड़े खरीदे हैं तो आपको अंदाजा होगा कि बच्चों के कपड़ों में कितने पैसे खर्च होते हैं. बच्चे जिद्दी जरुर होते हैं लेकिन एक उम्र तक बड़ों की तरह ट्रेंड और फैशन के मुताबिक कपड़े खरीदने की जिद्द नहीं करते हैं.
बावजूद इसके आप उनके लिए कोई सा भी कपड़ा खरीदो उसकी मार आपके जेब पर पड़ती ही है. लेकिन अब आपके इस समस्या का समाधान आ गया है. दरअसल बाजार में अब ऐसे कपड़े आ गए हैं जो आपके बच्चे के साथ ही बड़े होंगे. जी हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं अब बच्चों के साथ-साथ उनके कपड़े भी बड़े होंगे और ऐसा संभव किया है ब्रिटेन के एक युवा अविष्कारक ने जिनका नाम है रियान यासीन.
ब्रिटेन के रहने वाले 24 वर्षीय रियान यासीन ने ऐसे कपड़ों का निर्माण किया है जो आपके बच्चों के साथ-साथ बढ़ेंगे. यानि कि अब आपको आपके बच्चे के लिए जल्दी-जल्दी कपडे नहीं खरीदने होंगे. साथ ही बच्चों के बड़े होने पर छोटे कपड़ों को फेकने की नौबत भी खत्म हो जाएगी. रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट के ग्रेजुएट रियान ने ऐसा कपड़ा बनाया है, जिसका स्ट्रक्चर ओरिगेमी की तरह है. ओरिगेमी एक जापानी पेपर आर्ट है, जिसमें कागज को मोड़कर विभिन्न आकृतियां बनाई जाती हैं. जब फोल्ड्स को खोला जाता है, तो आकृति बढ़ती जाती है. रियान को इस इन्वेंशन पर उन्हें जेम्स डायसन अवॉर्ड भी मिला है.
वाटरप्रूफ हैं ये कपड़े
इन कपड़ों को वाटरप्रूफ बनाने के लिए इन पर हाइड्रोफोबिक कोटिंग की गई है.कपड़ों पर बाहर की तरफ ऊपर से नीचे की ओर बढ़ते, ग्रिड की तरह के फोल्ड होते हैं. इनके चलते बारिश का पानी भी कपड़ों को बिना भिगोए बहते हुए निकल जाता है. इन कपड़ों को इस तरीके से तैयार किया जाता है कि ये बच्चे के शरीर पर सही तरीके से फीट भी आता है और बड़े होने पर फ़ैल भी जाता है.
इस ख़ास तरह के कपड़े को आप आसानी से साफ़ भी कर सकते हैं. रियान बताते हैं कि इस ड्रेस को तैयार करने में उन्हें करीब एक साल का समय लगा. इसका नाम उन्होंने ‘पेटिट प्ली’ रखा है. हालाँकि ये कपड़े भारतीय बाजार में कब आएंगे इसकी पुष्टि नहीं हुई है.