फेमस सेलेब्रेटी: जाने फेमस होने से पहले क्या करते थे
Posted On January 18, 2025
0
360 Views
0 आजकल लोग फेमस क्रिकेटर, अभिनेता, राजनेता, सिंगर की सफलता के बारे में चर्चा करते है और उनके जैसे बनने के सपने देखते है. लेकिन सपने देखना और सपने साकार करने के लिए मेहनत करना काफी कठिन होता है. सफलता के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता है। फेमस होने से पहले कई सेलेब्स ऐसे काम करते थे जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं है.
आइये जाते है ऐसे ही कुछ सफल लोगो की इनर स्टोरी:
- स्मृति ईरानी: स्मृति ईरानी भारत सरकार कैबिनेट में टेक्सटाइल मिनिस्टर हैं. राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग और टेलीविज़न पर एक्टिंग करती थी. लेकिन इतनी बड़ी सफलता पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. एक समय ऐसा भी था की आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने एक फास्ट फूड चेन में फर्श साफ करने का भी काम किया. टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का रोल करने से वो काफी फेमस हुई और आज तक एक-के बाद एक नई सफलता अर्जित करते जा रही है.
- ब्रैड पिट: विलियम ब्रैडली “ब्रैड” पिट अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं और इंग्लिश मूवीज की दुनिया में काफी फेमस है. हॉलीवुड में सुपर स्टार बनने से पहले ब्रैड पिट ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया. वो एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में चिकन की तरह कपड़े पहनकर लोगों को रेस्टोरेंट में आने के लिए आकर्षित करते थे।
- बियोंस: अमेरिकन एक्ट्रेस और पॉप सिंगर अपने करियर के शुरुआती दौर में एक सैलून में बाल काटने का काम करती थीं।
- जे जेड: वर्ल्ड फेमस रैपर जे जेड अपने करियर के शुरुआती दिनों ड्रग डीलर थे और ड्रग डीलर का काम करते हुए ही वो सिंगिंग में अपना करियर बनाया.
- राखी सावंत: राखी सावंत टेलिविज़न अभिनेत्री, मॉडल और टेलिविज़न शो मेज़बान है. फिल्मो में आने से पहले वो एक कैटरर के लिए काम करती थीं। वहां उन्हें एक दिन के मात्र 50 रुपए मिलते थे।
- विक्टोरिया बेकहम: विक्टोरिया बेकहम फैशन डिज़ाइनर, सिंगर और मॉडल है. वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक सेक्स एजुकेशन शो के लिए काम करती थीं।
- मैडोना : मैडोना अमेरिकी रिकॉर्डिंग कलाकार, अभिनेत्री और उद्यमी है। पॉप सिंगर बनने से पहले मैडोना पेस्ट्रीज बेचने का काम करती थीं।
- सिल्वेस्टर स्टेलोन: सिलवेस्टर स्टैलोन अमेरिकी अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक हैं। फिल्मों में आने से पहले वो सेंट्रल पार्क जू में शेरों का पिंजरा साफ करते थे।