पारले जी हो रहा बंद …अब क्या होगा इस लड़की का ?
Posted On January 18, 2025
0
421 Views
0 आपको यह जान कर हैरानी होगी कि, एक लड़की पिछले 18 साल से एक खास कंपनी के बिस्कुट खा कर ही जिन्दा है, और अब यह कंपनी बंद हो गई है. ऐसे मे उसे लग रहा है कि वो अब क्या करेगी ? कैसे जिन्दा रहेगी ? क्योंकि उसे उन बिस्कुटों की आदत पड़ चुकी है .
ये लड़की है कर्णाटक की रहने वाली रामवा, जो बचपन से ही पारले कंपनी के ग्लूकोज के बिस्कुट खा कर जिन्दा है . रामवा ने आज तक बिस्कुट के अलावा कुछ नही खाया , उसके रिश्तेदारों का कहना है कि उसने माँ का दूध भी नही पीया , जब उसका जन्म हुआ था तो उसे गाय के दूध मे बिस्कुट भिगो कर खिलाया जाता था . उसके बाद से ही वो पारले जी बिस्कुट खा रही है . रामवा ने पारले जी के अलावा किसी अन्य बिस्कुट को हाथ भी नही लगाया , आज भी वो पारले जी के सिवा कुछ नही खाती .
रामवा एक दिन मे 6 से 7 पैकेट बिस्कुट के खा जाती है , वो बताती है कि उसे पारले जी का स्वाद ही पसंद है , पारले जी ही मेरे लिए सबकुछ है , मुझे नही पता कि, अगर कंपनी ने यह बिस्कुट बनाने बंद कर दिए तो कैसे जियूंगी . रामवा के माता पिता मजदूर हैं , उनके लिए इतने भी बिस्कुट खरीद पाना मुश्किल हो रहा है , पैसों की तंगी की वज़ह से वह अपनी बेटी का इलाज़ तक नही करवा पा रहे हैं , ऐसे मे उन्हें चिता सता रही है कि बेटी की शादी के बाद क्या होगा ?