पहली बार तीन लोगों ने मिल कर दिया एक बच्चे को जन्म….
Posted On November 21, 2024
0
682 Views
0 अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पहली बार दुनिया मे तीन लोगों की संतान को जन्म करवाया है. इस नई तकनीक मे भ्रूण मे 3 माता पिता के DNA को शामिल किया गया है . एक मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार जौडर्न के एक दम्पति ने 5 महीने पहले मैक्सिको मे अपने इस अनूठे बच्चे को जन्म दिया . बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है . बच्चे की माँ के शरीर मे लेघ सिंड्रोम नामक बीमारी के जींस थे.
इस बीमारी मे स्नायुप्रणाली रोग ग्रस्त होती है. माँ के जरिये यह बीमारी उसकी दो संतानों तक पहुँच चुकी थी जिनकी इसी कारण मौत हो चुकी है . इस महिला का इसीलिए 4 बार गर्भपात भी हो चुका था. लिहाज़ा महिला और उसके पति ने न्यूयार्क स्थित न्यू होप फर्टिलिटी सेंटर के डॉक्टर जैन झेंग से मदद ली . अब यह दम्पति उस रोग युक्त जीन के वाहक नही हैं .
अमेरिका मे इस तकनीक के जरिये तीन पैरेन्ट्स से बच्चे को जन्म देना अवैध है , जिसकी स्वीकृति अमेरिकी सरकार नही देती . इस तकनीक से रोगयुक्त माइटोकोर्डिया माँ के जीन से हटाया गया. वैज्ञानिक ने माँ के DNA का नाभिकीय प्रयोग किया और इसे डोनर के अंडाणु से जोड़ दिया. स्पिंडल न्यूक्लियर ट्रांसफर की इस तकनीक मे माँ और डोनर के दो अंडाणु का प्रयोग किया गया .