पत्नी से था परेशान…इसीलिए लूटा बैंक…
Posted On January 18, 2025
0
577 Views
2 अमेरीका के एक 70 साल के बुजुर्ग लौरेंस जॉन रिपल पर बैंक में डाका डालने का आरोप लगा है . हुआ कुछ यूँ कि, अमेरीका के केंसस शहर में रहने वाले एक बड़ी उम्र के शख्स ने बैंक ऑफ़ लौबर को हाथ से लिखा एक नोट दिया , इसमें उसने कैश की डिमांड की और साथ ही एक चेतावनी लिखी हुई थी कि उसके पास बन्दूक भी है , और अगर उसे कैश नही मिला तो वह गोली भी चला सकता है . गन पॉइंट पर धमकी देने के बाद यह शक्स अपने इरादे में कामयाब रहा और कैश समेत कर भागने के बजाय बाहर लॉबी में जाकर बैठ गया .
उसने सिक्योरिटी गार्ड को अपने पास बुलाकर बताया कि, मै वही आदमी हूँ जिसने बैंक को लूटा है , गार्ड ने उससे सारा पैसा छीन लिया और पुलिस को बुला कर उसे गिरफ्तार करवा दिया .एक FBI एजेंट ने एफ़ीडेविट में लिखा कि ‘’ रिपल की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर नोक – झोंक हुई थी, जिससे वो मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान था , वह इस कदर परेशान था कि, उसने अपनी पत्नी के साथ न रहने का निर्णय ले लिया था , उसने अपनी पत्नी के सामने लिखकर दिया कि, वो उसके साथ रहने के बजाय जेल में रहना पसंद करेगा .