पत्नी बड़ी या क्रिकेट मैच ?
Posted On January 18, 2025
0
509 Views
0 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि, महिलाओं द्वारा पति की दीर्घ आयु के लिए किया जाने व्रत करवाचौथ के कारण मैच की तिथि में बदलाव किया गया हो . भारत और न्यूजी लैंड के बीच होने वाला तीसरे वन डे इंटरनेश्नल मैच को 19 अक्टूबर के बजाय अब 20 अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया है . इसके लिए DDCA की तरफ से BCCI को आग्रह किया गया था .
बोर्ड के बड़े अधिकारी और DDCA के वॉयस प्रेसीडेंट सी. के. खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, BCCI ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है. खन्ना के मुताबिक हम BCCI के शुक्रगुजार है कि , उन्होंने मैच की तारीख एक दिन आगे खिसकाने का हमारा अनुरोध मान लिया . इस बार BCCI से चिठ्ठी भी आ गई है . DDCI ने BCCI सेकेरेट्री अजय शिकरे को उत्तर भारत में मनाये जाने वाले इस त्यौहार के कारण मैच के आयोजन में होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों के बारे में बताया था .
उत्तर भारत में ये त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है . भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर होना निश्चित हुआ था और इसी दिन करवाचौथ भी है, तो इससे मैच देखने वालों की संख्या में भारी कमी दिखाई देती . इस तरह से मैच के टिकटों की बिक्री में काफी फर्क देखने को मिल सकता था .