नये आर बी आई गवर्नर की नियुक्ति ,जानिये क्या है छुपी बातें ?
Posted On August 22, 2016
0
रघुराम राजन ने अपना कार्य बहुत ही कुशलता के साथ किया राजन के कार्यकाल मे भारत की इकोनोमी स्थिर रही इसमे कोई ज्यादा उतार चढ़ाव नही देखा गया , राजन के कार्यकाल मे ब्याज दर भी स्थिर रही . राजन ने ये बयान कई बार दिया कि भारत की जनता का हित देखना उनके लिए सर्वोपरि है, और वो जनता के हितों को लेकर गंभीर हैं राजन की प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों के साथ कुछ मतभेद जरूर था, परन्तु खुलकर किसी ने भी कुछ नही कहा.

राजन का कार्यकाल 4 सितम्बर को ख़त्म हो रहा है और राजन ने पहले ही कह दिया था कि, वो अपने कार्यकाल के ख़त्म होने के बाद दूसरी पारी के लिए तैयार नही है जिसकी वज़ह से 24 वें गवर्नर की रेस के लिए बहुत से नामो की कतार लगी हुई थी , इनमे सबसे प्रमुख नाम अरविन्द पनगडिया का था उसके बाद गोकरन के नाम की भी चर्चा हुई, लेकिन अचानक उर्जित पटेल के नाम का एलान नये आर बी आई गवर्नर के लिए कर दिया गया . उर्जित पटेल का नाम अचानक सामने आने से सबको हैरानी भी हुई है

उर्जित पटेल ने याले से पीएचडी की हुई है , पटेल राजन के करीबी भी माने जाते हैं ऐसा भी कहा जाता है कि पटेल राजन के रास्ते पर चलते हुए उन्ही की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे , लेकिन राजन की राय वर्तमान सरकार की बनायी गई नीतियों से इत्तेफाक नही रखती थी , इस कारण स्वामी ने राजन के बारे मे कुछ कहा था जिससे आहत होकर राजन ने अपने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी थी .पिछले हफ्ते वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री ने एक मीटिंग के बाद उर्जित पटेल के नाम की घोषणा नये आर बी आई गवर्नर के लिए कर दी .

उर्जित पटेल मुकेश अम्बानी के जीजा जी भी लगते है , अम्बानी , मोदी और पटेल ये तीनों मिलकर देश को अवश्य ही नई ऊंचाई पर पहुंचा देंगे क्योंकि पटेल गवर्नर पद के प्रमुख दावेदार अरविन्द पनगडिया को पीछे छोड़ कर यहाँ तक पहुचें हैं . मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों मे पिछले कुछ सालों से कोई हलचल देखने को नही मिली है तो अब लगता है कि अब रिलांयस के शेयरों के दौड़ने का समय आ गया है क्योंकि मोदी भी मुकेश अम्बानी के करीबी माने जाते हैं .


