नए OS के साथ गूगल का नया रूप…
Posted On January 18, 2025
0
168 Views
1 सब जानते ही हैं कि गूगल के पास स्मार्ट फोन के लिए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम है. साथ ही क्रोम ओएस भी मौजूद है . लेकिन सर्च इंजन अब एक और नए ओएस तैयार करने मे लगा हुआ है . गूगल फ्यूशिया नाम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम चल रहा है , बहरहाल अभी नए ओएस के फंक्शन के बारे मे स्पष्ट जानकारी नही दी गयी है . पर संभव है कि ये किसी भी डिवाइस पर वर्चुअली काम कर सकता है .
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार करने के लिए गूगल ने एक अलग रास्ता अपनाया है . नए ओएस मे एंड्राइड और क्रोम ओएस की तरह लिनक्स का उपयोग करने के बजाय मैजेंटा कर्नल आधारित है . यह एम्बेडेड सिस्टम मे इस्तेमाल किये जाने वाले ‘’ लिटिल कर्नल ‘’ प्रोजेक्ट पर आधारित है . इसका मतलब है कि ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरनेट से जुडी डिवाइस पर रन के लिए है .
इसके अलावा दो इंजीनियर किर्स्टोफर एन्डरसन और ब्रायन स्वेटलैंड एम्बेडेड सिस्टम के प्रोजेक्ट नेक्सस क्यू और एंड्राइड टी. वी. मे विशेषज्ञों के रूप मे शामिल है . एंड्राइड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बेस के तीन हिस्से हैं . पहला प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसको डार्ट के नाम से जाना जाता है , दूसरा यूजर्स इंटरफेस जिसको कयूटर कहा जाता है और तीसरा हिस्सा एश्चर है जो लाईट इन्फ्यूजन और शेड्स मे मदद करता है . एश्चर काफी सारे एनिमेशन काम करता है .