दूर रह कर कैसे फील करें अपने साथी के प्यार को ?
Posted On November 23, 2024
0
208 Views
3 क्या कभी ऐसा हुआ है आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप मे रहें हैं, या किसी वज़ह से आपका साथी आपसे दूर चला गया हो, या आप काफी समय से उनसे न मिल पाये हो. ऐसे मे आप अपने इमोशन और फीलिंग को एमो जी के जरिये बताने की कोशिश करतें हैं . लेकिन फिर भी अपने साथी से दूरी का दर्द सिर्फ आप ही महसूस कर सकतें हैं . आप लोगों के इमोशन को समझते हुए डिजाईन रिसर्चर ने मोबाईल मे कुछ ऐसे फीचर डालें हैं कि, जो उनकी दूरी के एहसास को कम करने मे आपकी थोड़ी मदद कर सकें.
जिनके साथी उनसे दूर हो, उनके लिए बहुत ही खुश होने की बात है क्योंकि, एक नई टेक्नोलोजी आ गई है, जिसके द्वारा आप इन दूरियों के एहसास को कम कर सकतें हैं . इतना ही नही आप अपने पार्टनर को महसूस भी कर सकेंगे और पार्टनर के स्पर्श को भी फील कर सकेंगे .डिजाईन रिसर्चर केबियन टेम्मर्ट ने एक इवेंट के दौरान इस टेक्नोलोजी के बारे मे बताया . उन्होंने तीन ऐसे प्रोटोटाइप फोन पेश किये जिनके जरिये आपको पार्टनर के साथ होने का एहसास होगा .