डॉ बी आर अम्बेडकर से जुड़े अनोखे तथ्य
Posted On January 18, 2025
0
151 Views
0 देश के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म 1891 में मध्य प्रदेश के मऊ में हुआ था. वह आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री थे. इस लेख में हम आपको बताएंगे डॉ अम्बेडकर से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपको शायद ही पता हो.
- वह अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होनें समाज में एकता लाने के लिए कई नए और बड़े कदम उठाए थे.
- वह अपने माता-पिता की 14वी संतान थे और उनका असली नाम भीम राव रामजी अम्बावाडेकर था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गांव का नाम अम्बावड़े था.
- उनको अम्बेडकर उपनाम उनके शिक्षक महादेव अम्बेडकर द्वारा दिया गया था. उनके शिक्षक ब्राह्मण समाज से आते थे और उनको अपने छात्रों में बाबा साहेब से अपने पुत्र जैसा विशेष लगाव था, इसलिए उन्होनें अपना उपनाम बाबा साहेब को दिया था.
- बाबा साहेब के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था. जो ब्रिटिश सेना में सुबेदार थे और उनकी माता का नाम भीमाभाई सकपाल था.
- बरोड़ा के राजा सैयाजी राव गायकवाड ने बाबा साहेब को विदेश में पढ़ाई के लिए जरूरी धन उपलब्ध कराया था.
- साल 1906 में उनका विवाह रमाबाई से हुआ, जिसके एक साल बाद 1907 में उन्होनें मैट्रिक पास की.
- वह पहले भारतीय थे जिन्होनें अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी. उन्होनें लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी डॉक्टरेट की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स एंड कोलंबिया यूनिवर्सिटी से साल 1926 में प्राप्त की थी.
- राजनीति में आने से 2 साल पहले वह मुंबई के गवर्मेंट लॉ कॉलेज के प्रिंसपल भी रहे थे, जहां उन्होनें बहुत सारे समाज सुधारक कामों में हिस्सा लिया था.
- शायद ही बहुत कम लोगों को पता है कि वर्ष 1927 में आरबीआई की शुरूआत उन्ही के मार्गदर्शन पर हुई, साथ ही फाइनेंस कमीशन की स्थापना में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा, क्योंकि वह बहुत बड़े अर्थशास्त्री भी थे.
- वह जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 के खिलाफ थे और साल 1951 में उन्होनें मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया था.
वह मधुमह के रोगी थे और उनकी मृत्यु 1956 में हुई थी. जिसके लगभग 40 साल बाद उन्हें देश के सबसे बड़े अवॉर्ड भारत रत्न से नवाज़ा गया था.