डराता था भूत, हो गई जेल.
Posted On August 16, 2016
0
ब्रिटेन के एक कोर्ट ने एक कथित “भूत ” को 15 महीने कारावास की सजा सुनाई है . हैरान करने वाली बात तो ये है कि, वो भूत इस समय जेल मे अपनी सजा काट रहा है .
दरअसल ब्रिटेन के पेरिस माउथ मे किंग्स्टन नाम के एक कब्रिस्तान मे बीते दिनों एक भूत को देखा गया . इस बारे मे स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की , एक दिन रात के वक़्त पुलिस ने इस भूत को धर दबोचा. यह कथित भूत इस कब्रिस्तान मे काफी डरावनी आवाजें निकाला करता था. वो रातों को अपने हाथ ऊपर उठा कर नाचा करता था. भूत को देख कर बहुत से लोग डर जाते थे और कई लोगों की हालत बेहद गम्भीर हो जाया करती थी.

इस भूत के कारण बहुत से लोगों ने उस रास्ते से जाना ही छोड़ दिया, कुछ लोगों ने इस भूत के बारे मे स्थानीय पुलिस को खबर दी लेकिन पुलिस को इस बात पर यकीन नही हुआ और पुलिस ने कब्रिस्तान पर नज़र रखनी शुरू कर दी. नज़र रखने के बाद पुलिस को विश्वास हो गया था कि, इस कब्रिस्तान मे कोई ना कोई तो जरूर है . एक बार रात के वक़्त पुलिस ने इस भूत को पकड़ ही लिया, और जब असलियत खुली तो सब हैरान रह गए.
असल मे यह भूत एक 24 साल का नौजवान था जिसका नाम एंथोनी स्ते टेलार्ड है . एंथोनी ने पुलिस से अपने गुनाह को स्वीकार करते हुए कहा कि ‘’ वो लोगों को डराया करता था .’’


