जो आलसी है वही इंटेलिजेंट हैं ?
Posted On August 16, 2016
0
कहते है कि आलसी व्यक्ति किसी काम का नही होता वो नींद तो पा लेता है, लेकिन सिर्फ नींद के लिए बहुत कुछ खोता है. लेकिन आधुनिक रिसर्च से जो जानकारी सामने आयी है वो बहुत ही रोचक है कि “ऐसे लोग ज्यादा से ज्यादा समय चिन्तन करते रहते हैं. ये लोग सक्रिय रहने वालों की तुलना मे अधिक बुद्धिमान हो सकते हैं .”
अमेरीकी शोधकर्ताओं के अनुसार सक्रिय लोगों को अपने दिमाग को हरदम तरो ताज़ा रखने के लिए ज्यादा सक्रियता की जरुरत पड़ती है. ऐसे लोग बोरियत से बचने के लिए शारीरिक तौर पर सक्रिय रहते हैं , उच्च आई क्यू वाले लोग जल्दी ऊबते नही. इस वज़ह से वे ज्यादा समय तक चिंतन मे व्यस्त रहते है . यह निष्कर्ष एक अध्धयन के आधार पर निकाला गया है.
इसके लिए शोधकर्ताओं ने 30 विचारकों और गैरविचारकों का चयन किया , दोनों समूहों के प्रतिभागियों की कलाई पर हफ्ते भर के लिए डिवाइस लगाईं गयी जिसके जरिये उनकी गतिविधियों और सक्रियता के स्तर की निगरानी की गई .इसके निष्कर्षों से पता चला कि गैरविचारकों के समूह की तुलना मे विचार करने वाला समूह कम सक्रिय रहा.
हालांकि शोधकर्ताओं ने यह सलाह दी है कि कम सक्रीय रहने वाले लोग चाहे जितने भी बुद्धिमान क्यों ना हो. लेकिन उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए सक्रियता के स्तर को बढ़ाना चाहिए. इस अध्ययन का प्रकाशन जनरल ऑफ़ हेल्थ साइकोलोजी मे किया गया है .




