जियो सिम से नही हो रही है कॉल तो अपनाए ये तरीका ….
Posted On January 18, 2025
0
271 Views
6 रिलायंस जियो के आने के बाद देश भर की टेलिकॉम कम्पनियों पर खतरा मडराने लगा है .सभी कम्पनिया अपने अपने ग्राहकों को बांधे रखने के लिए एक के बाद एक नये प्लान और ऑफ़र ला रही हैं.
जियो अपने यूजर्स को फ्री 4G डाटा और कॉल का ओफर दे रही है, इसके लिए सिर्फ आपको सिम अपने फोन मे लगाना है और एक एप डाउनलोड कर के आप फ्री कॉल और नेट का इस्तेमाल कर सकते है .
जियो के जिन यूजर्स को कॉल और मैसेज करने मे अभी भी परेशानी आ रही है तो रिलायंस ने अपने एप को और मजबूत करते हुए इसे अपग्रेड किया है , अगर आपके फोन मे जियो का जियो ज्वाइन एप है तो उसे अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा , प्ले स्टोर पर जा कर सर्च ओपरेशन मे जियो 4 G वोयस लिखें , उसके बाद इसे अपडेट करें , अपडेट होने में थोडा समय लेगा .
अपडेट होने के बाद जियो ज्वाइन का नाम बदल कर जियो 4G वॉयस हो जाएगा , जिसका मतलब है कि, आपका एप अपडेट हो चुका , इसके बाद आप आसानी से फिर अपने किसी भी करीबी को फोन या मैसेज कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री .
जियो की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर से माई जियो एप डाउनलोड करें , इस एप में 11 एप होंगे , सभी एप को इंस्टाल करके आप एक साथ कई सारे फीचर्स का मज़ा उठा सकते हैं .