जानिये सरकारी अस्पतालों का कड़वा सच….
Posted On November 21, 2024
0
219 Views
0 आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर डॉक्टर पर बेहद संगीन आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस डॉक्टर को अपने जूनियर कुलीग से एक मरीज को मार डालने के लिए कहते सुना गया , इस बातचीत को रिकार्ड भी कर लिया गया है .
डॉक्टर के जूनियर कुलीग ने टी.बी. के एक मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया था . मरीज की हालत बहुत खराब थी उसके पेट मे अल्सर भी था और लगातार खून बह रहा था . ऐसे मे इन्होने अपने जूनियर से फोन पर कहा ‘’ उसे मार डालो ‘’ चीजे इतनी मुश्किल कर दो कि, वह खुद ही अस्पताल छोड दे लेकिन पहले उसे भर्ती जरूर कर लो . मरीज 18 साल का एक लड़का था जो इसके थोड़ी देर बाद ही मर गया . मृतक का नाम मुकेश प्रजापति था , दोनों डॉक्टरों के बीच हुई इस बातचीत को मुकेश के पिता टीकम प्रजापति ने फोन में रिकार्ड कर लिया .जिले के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि वे आरोपों की जाँच करेंगे .
मुकेश के पिता ने ‘’ टाइम्स ऑफ़ इंडिया ‘’को बताया ‘’ शुक्रवार रात 10 बजे के करीब मै अपने बेटे को अस्पताल लेकर गया. वह टी. बी. का मरीज था और अचानक उसके पेट मे दर्द होने लगा था . मेडिसिन वार्ड के डॉक्टर हमारी बात सुनने के लिए तैयार नही थे . हमने दीवार पर सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर श्वेतांक प्रकाश का नंबर देखा .
मैंने उन्हें फोन किया और उन्होंने अपने जूनियर कुलीग से बात की इसके बाद मुकेश को इमरजेंसी वार्ड मे एडमिट किया गया , एडमिट किये जाने के कुछ ही देर बाद मुकेश की मौत हो गई . डॉक्टर इस बात से अनजान थे कि मुकेश के पिता ने उनके बीच हुई बातचीत अपने फोन में रिकार्ड कर ली . टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पास वो ऑडियो क्लिप भी है . मुकेश की मौत के बाद परिजनों ने वो रिकार्डिंग सुनी और दंग रह गये .
रिकार्डिंग मे सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. प्रकाश को आपने जूनियर कुलीग को कुछ इस तरह के निर्देश देते हुए सुना जा सकता है ‘’ एडमिट जरूर कर लो उसे , सर्जरी या मेडिसिन मे , मार डालो उसे , ब्लड लिख दो अपने आप भाग जाएगा ‘’ चूँकि वह रात का वक़्त था ऐसे मे परिवार वालों के लिए ब्लड का इंतजाम करना मुश्किल हो जाता . मुकेश के परिवार वालों ने रातो रात एम्.एम्. गेट पुलिस स्टेशन मे सीनियर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी . मुकेश के पिता ने कहा कि वह डॉक्टर के खिलाफ एक्शन चाहतें हैं . टीकम ने डॉक्टर पर उनके बेटे को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप भी लगाया है . टीकम की शहर मे स्नेक्स की एक छोटी सी दुकान है .
क्लिप के बारे मे पूछे जाने पर डॉ. प्रकाश ने कहा कि क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है उन्होंने कहा ‘’ मैंने ऐसा कुछ भी नही कहा था , बल्कि मैंने जूनियर डॉक्टर से कहा था कि वह मरीज को तुरंत ट्रीटमेंट दिलवाए वह टी. बी. का मरीज था ना कि सर्जरी का . यह प्रकरण मेरी छवि को धूमिल किये जाने की कोशिश है. मेरे साथी मेरा सपोर्ट करते हैं और मै अपना काम जारी रखूंगा . SNMC की प्रिंसिपल डॉ. सरोज सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि वो अभी शहर से बाहर हैं और उन्हें मामले की जानकारी नही है .
एस पी सिटी सुशील धुले ने कहा कि हमने कॉलेज प्रशासन को चिठ्ठी लिखी है ,मेडिकल बोर्ड की और से रिपोर्ट मिलने पर हम कार्यवाही शुरू करेंगे . CMO बी. एस. यादव ने कहा कि मामला SNMC से जुडा है, और वह इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नही करना चाहते .