इटली और फ़्रांस के साथ युद्ध हो रहा था , उसी समय एक युवक पहाड़ी पर बैठा हुआ दूरबीन की सहायता से उस युद्ध के दृश्य को देख रहा था . उसने देखा कि युद्ध मे घायल कराहते हुए सैनिकों को कूड़े की तरह ढोकर सहायता शिविरों मे छोड़ा जा रहा है . सैनिकों की ऐसी दशा देखकर वह युवक अत्यंत द्रवित हो गया . दरअसल वह युवक फ़्रांसिसी सम्राट से मिलने पेरिस गया था . किन्तु जब उसे पता चला कि सम्राट मोर्चे पर गये है तो वह उनसे मिलने युद्ध क्षेत्र की तरफ चल पड़ा .
वहां का वीभत्स दृश्य देखकर वह सम्राट से मिलने की बात भूल गया . अब उसके मन मे यही बात घूम रही थी कि कैसे घायलों व मरणासन्न सैनिकों की मदद की जाए , तभी उसे सूचना मिली कि घायल सैनिक गिरजाघर मे है , वह तुरंत उनकी सहायता के लिए वहां जा पहुंचा और उसने हर मुमकिन घायलों की मदद की . इसी बीच युद्ध समाप्त हो गया .पर युवक के मन मे ये बात घर कर चुकी थी कि किसी भी तरह युद्ध मे घायल हुए सैनिकों की सेवा के लिए एक ऐसा दल होना चाहिए जो तुरंत मौके पर पहुँच कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराये और जीवन बचाने की कोशिश करे . उसने स्वयं ही एक ऐसा दल तैयार किया , अपने अथक प्रयासों से उसने इस दल को एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप मे मान्यता भी दिलवा दी .
अब कहीं भी युद्ध छिड़ता था तो उस संस्था के सदस्य तुरंत घायल सैनिकों की सेवा मे जुट जाते थे . ये सदस्य तटस्थ माने जाते हैं . तटस्थ का मतलब कि चाहे इटली या फिर फ़्रांस के घायल सैनिक हो इस दल का व्यवहार दोनों सैनिको के लिए एक जैसा होगा . और एक विशेष प्रकार की पोशाक पहनते हैं, जिस पर एक चिन्ह बना रहता है इस चिन्ह का नाम रेडक्रॉस है . रेडक्रॉस के संस्थापक यही युवक थे . इस युवक का नाम ‘’ जीन हैनरी ड्यूनेंट ‘’ था . जीन जेनेवा के एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे थे . प्रत्येक वर्ष जीन हैनरी के जन्मदिन पर 8 मई को रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है .
Sonam Godara has written extensively about personalized invitations announcements stationery cards for nearly 20 years for books, magazines, journals, websites, blogs, and many other type publications. She offers high quality content writing services and manages a full team of content writers. She have served over 100 clients around the world.