जानिये इस व्यक्ति का गाँव से बुर्ज खलीफा तक का सफ़र….
Posted On January 18, 2025
0
498 Views
0 केरल में जन्मे भारतीय मैकेनिक जार्ज वी नेरयमपरमपिल के दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट्स हैं .खलीज टाइम्स के अनुसार नेरपमपरमयिल केरल में एक मैकेनिक थे और शारजाह आकर बिजनेसमैन बन गए , उन्होंने यहाँ पर 22 फ्लैट्स खरीदे हैं . बुर्ज खलीफा में फ्लैट्स की कुल संख्या 900 है . जॉर्ज ने 22 फ्लैट्स में से 5 फ्लैट्स किराये पर दे दिए है और बाकि फ्लैट्स किराए पर देने के लिए अच्छे किरायेदार की तलाश है . साल 2010 में एक अख़बार में इस इमारत में किराए पर एक फ्लैट की एड देखने के बाद जॉर्ज ने उसे उसी दिन किराए पर ले लिया और उसी में रहने लगे .
जॉर्ज के फ्लैट्स खरीदने की कहानी भी काफी दिलचस्प है . एक बार 828 मीटर ऊंची इस बिल्डिंग को देखने के लिए जॉर्ज और उनके दोस्त गए . दोस्त ने ऐसे ही मज़ाक में कहा देखो ये बुर्ज खलीफा है इस बिल्डिंग में तुम घुस भी नही सकते . जॉर्ज को दोस्त की बात ऐसी बुरी लगी कि उन्होंने 6 साल के बाद उसी बिल्डिंग में एक नही बल्कि 22 फ्लैट्स खारीद डाले.
1976 में जब जॉर्ज पहली बार शारजाह आये तो उन्हें लगा कि इस गर्म जलवायु वाले इलाके में एयर कंडिशनर के बिजनेस का कई स्कोप है . यहीं से उन्होंने अपने मिनी एमाप्यर GEO ग्रुप ऑफ़ कंपनी की नीव डाली . जॉर्ज अपने गाँव में 11 साल की उम्र से ही अपने पिता के व्यवसाय में मदद करनी शुरू कर दी थी . जॉर्ज कहतें हैं मेरे गाँव के लोग कपास का व्यापार किया करते थे लेकिन वो कपास के बीजों को फेक देते थे . उस समय काफी लोगों को पता नही था कि कपास के बीजों से गोंद बनाई जा सकती है . जॉर्ज ने उन्ही फेंके हुए बीजों को साफ़ करके गोंद बनाना शुरू किया .