जानिये इस पेड की पत्तियों के चमत्कारी गुण….
Posted On January 18, 2025
0
6 Views
3 आयुर्वेद पद्धति अर्थात पेड़ पौधों और जड़ी बूटियों द्वारा की गई चिकित्सा आयुर्वेद के अंतर्गत आती है . आयुर्वेद की उत्पत्ति भारत मे ही हुई है . आज आयुर्वेद चिकित्सा को यूरोप भी अपनाने लगा है . आयुर्वेदिक चिकित्सा के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही होते ,किसी कारण वश अगर लाभ नही प्राप्त हो पाता तो हानि भी नही होती, आयुर्वेद के सहारे बड़े बड़े ब्रांड ने अपनी जड़े पुरे विश्व मे फैला रखी हैं अद्भुत पेड़ अद्भुत पत्तियां जिनका प्रयोग करने से कैंसर जैसे लाइलाज मर्ज भी ठीक हो जाते हैं . सुनने मे तो यकीन नही होता ? क्या ऐसा हो सकता है ? लेकिन यह सच है ……..
हां. हो सकता है , छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले मे एक पेड़ पाया जाता है जिसकी पत्तियां ब्लड प्रेशर , पीलिया , और कैंसर जैसे रोगों मे काम आती हैं . इस पेड़ को दहिमन के नाम से जाना जाता है .
इस पेड़ की पत्तियों की विशेषता है कि अगर इसके पत्तों पर कुछ भी लिखेंगे तो वो उभर कर सामने आ जायेगा . यह भी कहा जाता है कि आदिकाल मे गुप्तचरों के द्वारा इसके पत्तों पर संदेश का आदान प्रदान होता था . वन विभाग के अधिकारी भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं और इसके संरक्षण के उपाय भी किये जाते हैं .