जानिये अगर प्यार से बोलेंगे तो क्या होगा इस रेस्टोरेंट मे….
Posted On August 20, 2016
0
यूँ तो लोग अपनी बिक्री बढ़ने के लिए तरह – तरह की स्कीम निकलते रहतें हैं , ताकि उनकी बिक्री मे इजाफा हो सके और उनका बिजनेस अच्छा चलता रहे . वर्जीनिया मे एक कॉफी शॉप खुली है जो अपनी अनोखी स्कीम के कारण ही इन दिनों चर्चा मे है . इसी कॉफी शॉप मे काम करने वाले एक व्यक्ति ने यहाँ का मेनू तैयार किया है जो इन्टरनेट पर वायरल हो गया है . मेनू से ज्यादा लोगों की रूचि उसमे छपे उसकी प्राइज़ लिस्ट पर है .

अगर आप रूखे लहजे मे अपने लिए कॉफी आर्डर करते हो तो आपको एक कॉफी के लिए 5 डॉलर चुकाने होंगे और अगर आप एक मुस्कुराहट के साथ आर्डर देते हो तो आपको 5 डॉलर से कम देने होंगे और अगर आप बहुत प्यार से अपने लिएकॉफी का आर्डर देते हो तो आपको मात्र 1 डॉलर ही चुकाने होंगे .


