जानियें कैसी होगी दुनिया की पहली तैरती सुरंग ?
विज्ञान और तकनीक की मदद से लोग चाँद तक पहुँच चुके हैं, समुद्र मे घर बन रहे हैं,ऐसे मे अब वो दिन भी दूर नही कि लोग समुद्र के अन्दर भी रफ़्तार का मज़ा भी ले सकेंगे . जी हां नार्वे जल्दी ही एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहा है, जिसकी मदद से समुद्र के अन्दर ऐसी सुरंग का निर्माण हो सकेगा,जहाँ पर मोटर गाड़ियां चल सकेंगी, अगर ये सुरंग तैयार हो गई तो वाकई ये किसी अजूबे से कम नही होगा .
सुरंग बनाने का मकसद एक शहर को दुसरे शहर से जोड़ना है ताकि ज्यादा से ज्यादा दूरी कम से कम समय में पूरी की जा सके . नार्वे यदि इस प्रोजेक्ट में सफल हो जाता है तो वह विश्व का पहला ऐसी सुरंग बनाने वाला देश हो जायेगा , जो समुद्र के भीतर सुरंग का निर्माण कर अपने पडोसी देश की दूरी को भी कम कर सकेगा .
सुरंग में करीब 1330 किलोमीटर एक लम्बी सड़क बनाई जाएगी . इसको बनाने के पीछे सबसे बड़ी वज़ह है कि, नार्वे की दुसरे शहरों से ज्यादा दूरी . नार्वे से अगर दुसरे देश जाना चाहतें हैं तो हवाई जहाज़ की मदद लेनी होगी, जिसमे 21 घंटे लगेंगे, वहीँ सुरंग के बन जाने के बाद एक शहर से दुसरे शहर जाने में मात्र कुछ घंटे ही लगेंगे …दो शहरों को जोड़ेगी ये सुरंग .
इस सुरंग से आप नार्वे से सटे दो गाँवों मे आसानी से पहुँच सकते हैं , ये सुरंग ओपेडीक और लैविक जैसे गाँवों को जोड़ेगी . यहाँ काम कर रहे इंजीनियर की माने तो ये दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग होगी जिसकी कुल लम्बाई करीब 205 किलोमीटर होगी .
इसको कंक्रीट से तैयार किया जायेगा , करीब 40000 फीट लम्बी सुरंग कंक्रीट से तैयार की जाएगी , इस सुरंग मे 2 लें बनाई जाएगी ताकि लोग आसानी से यात्रा कर सकें और साथ ही यहाँ 2 पैनटून तैयार किये जायेंगे . इस सुरंग को तैयार होने में लगभग 19 वर्ष का समय लगेगा . लोग इस सुरंग का आनंद 2035 तक उठा सकेंगे . इस प्रोजेक्ट पर 23 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद है . लेकिन इस सुरंग से नार्वे वालों को काफी सुविधाएं मिल जायेंगी, नार्वे निवासियों के लिए ये किसी रोमांचक उपहार से कम नही होगा .