जानिए क्या है लड़कियों का लेटेस्ट गोगल्स फैशन
आजकल गोगल्स यानि धूप के चश्मों का चलन जोरो पर है , ये गर्मी के मौसम में धूप धूल से तो बचाते ही है , बल्कि फैशन का एक नया आयाम पा चुके हैं . कहा जाता है की, बीस साल बाद फैशन लौट कर दोबारा आता है और ये सच भी है . पहले बहुत बड़े गोगल्स का चलन था फिर छोटे छोटे फ्रेम वाले आये ,कभी चौकोर कभी गोल ,और अब फिर बड़े बड़े गोगल्स फैशन में हैं .पहले इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नही होती थी , पर अब जब से इंडिया ब्रांड को प्रमुखता देने लगा है तो अब कीमतों की कोई पराकाष्ठा ही नही रही , सौ रूपये से लेकर लाख दस लाख भी कीमत हो सकती है . नये विदेशी ब्रांड जैसे क्रिस्चियन डोयेर ,प्रानदा वगैरह
किसी की आँखों के उपर एक धूप का चश्मा लगा हो , और ब्रांड कौन सा है तो आप अनुमान लगा सकते हैं की , उसकी माली हैसियत क्या होगी ? समय समय पर इनके डिजाईन मे भी बदलाव आते रहते हैं , कभी फ्रेम कभी डंडी पर चमकने वाले नग लग जाते हैं कभी पतली डंडी कभी मोटी डंडी …जितनी जल्दी फैशन बदलता है उतनी ही जल्दी ये पुराने पड़ जाते है . फिर भी इनका बाज़ार कभी मंदा नही हुआ . ऐसे भी गोगल्स आने लगे हैं जो छाँव में तो पारदर्शी दीखते हैं लेकिन जैसे जैसे धूप तेज होतीं जाएगी इनका रंग गहरा होता चला जाता है ….
ये फैशन की ज़रूरत को तो पूरा करते ही हैं, साथ ही साथ आंखों का भी ख्याल रखते है , तो इनका चलन तो कभी कम हो ही नही सकता .
आजकल सड़कों के किनारे भी ये खूब बिकते हैं , यहाँ पर मोल भाव भी खूब होता है चालीस पचास रूपये में भी मिल सकता है लेकिन उसी हिसाब से इनकी गुणवत्ता कम हो जाती है , इनके कांच से छन कर आती धूप की किरणे आँखों के लिए हानिकारक हो सकती हैं , और जब इनको पहनते हैं तो दृष्टी संतुलन नही बना पाती ,समतल जमीन भी उपर नीची दिखाई देती है जिससे गिरने का डर बना रहता है …इसलिए जब भी गोगल्स खरीदें , उसके सस्तेपन से प्रभावित न हो , अच्छी तरह सोच समझ कर , देखपरख कर लें , आखिर सवाल आपकी अनमोल आँखों का है .
आजकल काफी बड़े फ्रेम वाले गोगल्स फैशन में हैं , ये एक रंग या गहरे से हलका रंग लिए हुए भी हो सकता है . बहुत ज्यादा गहरे रंग वाले गोगल्स आजकल फैशन में नही हैं . इनकी प्लास्टिक की डंडियों को बारीक नगों और तीखे रंगों से सजाया होता है . लडकियाँ आजकल ऐसे गोगल्स पसंद करती है जो आँखों को कवर करें पर अंदर से आँखें भी दिखाई दें ….सुनहरी धातू से बने फ्रेम वाले गोगल्स जो लड़के पहनते थे आजकल लडकियाँ भी पसंद करने लगी हैं . इस तरह के गोगल्स यूनिसेक्स गोगल्स की श्रेणी में आते हैं . जिसे कोई भी पहन सकता है .