छत्तीसगढ़ की जंगल बुक….
Posted On August 12, 2016
0
छतीसगढ़ का इलाका वैसे भी आदिवासी इलाकों मे से एक है . यहाँ घने जंगल और आदिवासी अभी भी पाए जाते हैं . गरीबी यहाँ की मुख्य समस्या मे से एक है , लोग जंगलों के सहारे ही अपनी गुजर बसर करने को मजबूर हैं .

ऐसे ही आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले दो भाई बहन हैं , जिनका नाम सुरेन्द्र और राजेश्वरी है .इनका वन्य प्राणियों से गहरा नाता है , इन्हें अक्सर बंदरों के साथ खेलते देखा जा सकता है .दोनों एक बेहद गरीब परिवार के बच्चें हैं जिनका शिक्षा से दूर दूर तक कोई लेना देना नही है .

यह दोनों भाई बहन छतीसगढ़ के राजनंद गाँव के जंगलों मे घुमते रहते हैं व अपना ज्यादातर वक़्त जंगलों मे ही बिताते हैं .ये अक्सर बंदरों के साथ खेलते दिखाई देते हैं . ये जंगली जानवरों से भी भयभीत नही होते और उनको अपना दोस्त समझते हैं .इनका व्यवहार और चलने फिरने का तरीका भी अन्य सामान्य बच्चों से अलग है , ये जानवरों की तरह ही व्यवहार करते है उन्ही की तरह ही खाना खाते हैं . ज्यादातर ये शांत रहते है , अगर इन्हें कोई परेशान करता है तो ये उग्र हो जाते हैं .ये जंगल मे अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं .


