चुटकुले
—आईना
कमल अपने करीबी दोस्त से बोला−तुम्हारी पत्नी को मैं हरवक्त रसोईघर में देखता हूं। लगता है, उसे तरह−तरह का खाना बनाने का शौक है।
दोस्त ने जवाब दिया−नहीं, दरअसल हमारे घर में एक ही आईना हैं और वह रसोईघर में ही लगा हुआ है।
—वजन
भिखारी− ऐ भाई 1 रुपया देदे, 3 दिन से भूखा हूं।
श्यामू− 3 दिन से भूखा है तो 1 रुपए का क्या करेगा?
भिखारी− वजन तोलूंगा कितना घटा है!!
—एस्ट्रे
सेठ (एस्ट्रे की तरफ इशारा करते हुए)− अरे रामू जरा उसे देना।
रामू −जी मालिक, जरा इसे धो लाता हूँ।
सेठ− क्यों, क्या हुआ?
रामू− मालिक पता नहीं किस बेवकूफ ने इस पर राख डाल रखी है।
—दारू
एक शराबी की ज्यादा दारू पीने की वजह से मौत हो गयी। लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रध्दा तो देखो , वो मर के भी ये कह गया− शराब तो ठीक है, साला गुर्दा ही कमजोर निकला।
—कसरत
सोहन − यार रोहन, मेरी पत्नी ने मोटापा कम करने के लिए कसरत शुरू कर दी है।
रोहन− अच्छा, तो कुछ फायदा हुआ?
सोहन− हां फ़र्श पर गड्ढे पड़ गये हैं।
—बीड़ी
एक बार हरीश को नकली बीड़ी पीते देख सुरेश बोला− यार बीड़ी से धुआं क्यों नहीं निकल रहा।
हरीश− अरे बेवकूफ, धुआं कहां से आएगा, ये सीएनजी बीड़ी है।
—प्लेटफार्म टिकट
सुरेश को नागपुर से दिल्ली जाना था। नागपुर स्टेशन से वह ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने से एक स्टेशन पहले टिकट चेकर आया और उसने सुरेश से टिकट मांगा। सुरेश ने प्लेटफार्म टिकट निकाल कर दिखा दिया।
टिकट चेकर बोला− भई, यह तो प्लेटफार्म टिकट है।
सुरेश− जी, मुझे प्लेटफार्म पर ही उतरना है।
—चंदा
सोनू ; पापा बाहर कुछ लोग स्विमिंग पूल के लिए चंदा मांग रहे हैं।
पिताजी ने कहाः जा एक बाल्टी पानी दे आ।
—खाना
भिखारी (हरीश से)- आपके पड़ोसी ने पेट भर खाना खिलाया है, आप भी कुछ दे दें।
हरीशः ये लो हाजमोला।
—उपाय
सुरेश साधू से बोला, स्वामी जी, मेरी पत्नी बहुत परेशान करती है। कोई उपाय बताइये?
साधू ने कहा, बेटा, उपाय होता तो मैं साधू क्यों बनता।
—शराब
डाक्टर मरीज सेः शराब पीना हानिकारक है। इस बारे में मुझे आपसे बात करनी है।
मरीज ने कहाः ठीक है डॉक्टर साहब। शाम को मूनलाइट बार में इस बारे में बात करेंगे।
—सुंदर
नरेश ने अपनी पत्नी से कहा, तूम आजकल ज्यादा सुंदर होती जा रही हो।
पत्नी ने कहा, वो कैसे?
नरेश ने कहा, तुम्हे देखकर रोटियां भी जल−भुन जाती हैं।
—भीख
नवीन ने भिखारी से कहा, तुम भीख क्यों मांगते हो ? कुछ काम क्यों नही करते।
भिखारी ने कहा, साहब काम तो तभी करुंगा, जब इस धंधे से फुर्सत मिले।.
—मैसेज
रमेश अपने दोस्त हरीश को खुश होकर बता रहा था। रमेश- यार मेरे दोस्त ने चुपके से मेरे मोबाइल से मेरी गर्लफ्रेंड का नंबर ले लिया।
हरीश- फिर?
रमेश ने कहा, बेवकूफ कल रात से अपनी बहन को रोमांटिक मैसेज भेजे जा रहा है।
—फर्क
टीचर ने बच्चों से पूछाः आदमी और गधे में क्या फर्क है?
एक बच्चाः सर यही कि आदमी को गधा कहा जा सकता है, लेकिन गधे को आदमी नहीं।.
—टिकट
अध्यापकः जो व्यक्ति टिकट जमा करता है, उसे टिकट संग्रहकर्ता कहते हैं। जो सिक्के इकट्ठे करते हैं, उसे क्या कहेंगे?
रामूः सर, भिखारी।
—फ़ोन
विनीतः फ़ोन पर किससे बात कर रहे हो , हरीशः बीबी से।
विनीतः इतने प्यार से!
हरीशः तुम्हारी बीबी है।
—समोसा
एक दोस्त समोसे का मसाला खा रहा था और बाहरी हिस्सा फेंक रहा था।
दूसरा दोस्तः तुम आलू ही क्यों खा रहे हो ?
पहला दोस्तः डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।
—मायके
हवाई अड्डे पर एक लड़का और लड़की एक−दूसरे से सटे हुए बात कर रहे थे। लड़की के आंसू बह रहे थे। कुछ देर बाद सिक्युरिटी चेक की अनाउंसमेंट हुई। दोनों ने अलविदा कहा और लड़की अंदर चली गई। एक औरत यह नजारा देख रही थी। वह भी उसी प्लेन में जा रही थी।
उसने लड़की से पूछाः लगता है तुम्हारी नई−नई शादी हुई है, मायके जा रही हो क्या।
नहीं, जवाब मिला, मैं पति के पास वापस जा रही हूँ .