चीन का भारत पर वायरस अटैक …
Posted On January 18, 2025
0
189 Views
1 चीन ने भारत पर वायरस हमला किया है ,यह खतरनाक वायरस पहले पूर्वोत्तर के राज्यों मे आया और उसके बाद पूरे देश मे फ़ैल गया . यह वायरस लोगों को टी.बी. का शिकार बना रहा है जिसपर दवाएं भी बेअसर साबित हो रही हैं . यह वायरस लोगों के फेफड़ों मे जाता है और तेज़ी से फैलने लगता है रोगी जब खांसता है तो उसके संपर्क मे आने वाला स्वस्थ्य व्यक्ति भी टी.बी. का मरीज बन जाता है .
सेंट्रल एशियन स्ट्रेन [ CAS ] जीनोटाईप के माइक्रोबैक्टीरियल जीवाणु टी.बी. होने का सबसे बड़ा कारण है , ईस्ट अफ्रीकन इंडियन [ EAI ] जीनोटाईप स्ट्रेन और बीजिंग स्ट्रेन से भी टी.बी.का रोग होता है . ये बातें दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के शोध मे सामने आई हैं . बीजिंग स्ट्रेन का संक्रमण पूर्वोत्तर के राज्यों से होते हुए देश भर मे फ़ैल रहा है . यह स्ट्रेन दावा प्रतिरोधी [ ड्रग रेजिस्टेंस ] व मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टी.बी. का सबसे बड़ा कारण है .MDR टी.बी. की ऐसी स्थिति होती है जब मरीजों पर दवाएं असर करना बंद कर देती हैं .