चाँद पर पहुंचा ये इंडो – अमेरीकन…
Posted On January 18, 2025
0
556 Views
3 इंडो – अमेरिकन नवीन जैन की कंपनी ‘’ मून एक्सप्रेस ‘’ पहली ऐसी प्राइवेट स्पेस कंपनी बनी है, जिसे चंद्रमा पर मिशन चलाने को हाल में ही अमेरिकी सरकार से इजाज़त मिली है . जैन ने यह कंपनी स्पेस आंत्रप्रन्योर बॉब रिचर्ड औए नासा के पूर्व साइंटिस्ट बर्नी पेल के साथ मिल कर बनाई है. उनकी कंपनी की टीम 20 मिलियन डॉलर के गूगल लूनर एक्स प्राइज़ की होड़ में शामिल 16 टीमों में से एक है जो चंद्रमा पर अपना मिशन चला सकती हैं .
मून एक्सप्रेस को अमेरिकी सरकार से मिले एप्रूवल का एक खास मतलब है . जैन बताते है कि, इसके जरिये अमेरिकी सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि, वह अपने मिशन से वायुमंडल या पृथ्वी को प्रदूषित न करे. जैन आगे बताते हैं हम वहां सोना , प्लेटिनम , और रेयर अर्थ कहलाने वाले तत्वों की माइनिंग कर सकते हैं . चंद्रमा पर हीलियम 3 का भण्डार है, जो स्वच्छ ऊर्जा का बेहतरीन सोर्स है . हम वहां पृथ्वी या चंद्रमा की कक्षा में फ्युलिंग स्टेशन भी बना सकते हैं . आज की तारीख में लम्बी स्पेस यात्राओं के लिए रोकेट ईधन ले जाना बहुत महंगा है, पर यदि हम ऐसा कर सके तो इससे स्पेस ट्रैवल की लागत घटेगी .