चंद्रग्रहण से बचना है जरूरी. जानिए कैसे ?
Posted On January 18, 2025
0
127 Views
3 आज इस वर्ष का दूसरा चन्द्र ग्रहण लग रहा है , पहला चन्द्र ग्रहण इसी वर्ष की 23 मार्च को लगा था .चन्द्र ग्रहण वह स्थिति है, जिसमे पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है . इस स्थिति में चंद्रमा का पूरा या आधा भाग ढक जाता है इसी को चन्द्र ग्रहण कहते हैं .
हिन्दू धर्म में चन्द्र ग्रहण का धार्मिक दृष्टीकोण से बहुत विशेष महत्व होता है . इसे हिन्दू धर्म में शुभ नही माना जाता , मत्स्य पुराण के अनुसार किसी अन्य काल के बजाय ग्रहण काल में ईश्वर की आराधना करनी चाहिए , माना जाता है कि गर्भवती महिला को ग्रहण के समय बाहर नही निकलना चाहिए , ऐसा करने से उसके गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
ग्रहण के समय हिन्दू धर्म में इसकी छाया से बचने के लिए कहा जाता है . कुछ ऐसे कार्य जो ग्रहण के समय नही करने चाहिए वो ये हैं …………
1.ग्रहण के समय कुछ खाना या पीना नही चाहिए .
2. गर्भवती महिला को घर से बाहर नही निकलना चाहिए . ग्रहण के समय राहू और केतू का दुष्ट प्रभाव बढ़ जाता है .
3. ग्रहण के समय सर में तेल लगाना , मल मूत्र का त्याग करना , बालों में कंघी , श्रृंगार करना , ब्रश आदि नही करना चाहिए .
4. घर में रखे या पके हुए अनाज में तुलसी अथवा दूर्वा [ एक प्रकार की घास ] डाल कर रखना चाहिए .
5. ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए, और ब्राह्मण को अपनी सामर्थ्यानुसार अनाज या रूपये दान करना चाहिए .