गोल्डन बाबा. कभी सोते थे भूखे, आज पहनते है 27 लाख की सोने की अंगूठी….
Posted On August 11, 2016
0
आज के आधुनिक बाबा , बाबा कम और ढोंगी ज्यादा नज़र आते हैं .एक तरफ गरीब मजदूर जिसे दो वक़्त की रोटी भी नसीब नही होती और एक तरफ इस तरह के ढोंगी बाबा जिनके ठाठ ही निराले हैं .इनमे से एक ऐसे ही गोल्डन बाबा है जो एक मामूली दरजी से संत बन कर आज साढ़े बारह किलो के सोने के जेवर पहन कर देश विदेश मे अपनी धूम मचाये हुए हैं . जो अब कावड़ यात्रा मे सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं .इस देश मे बाबाओं ने कैसे कैसे गुल खिलाये हुए है , कुछ तो आज कल जेल की हवा भी खा रहे हैं .लेकिन इन बाबाओं की भीड़ मे गोल्डन बाबा का अलग ही जलवा है .बाबा साल भर धंधा पानी करते हैं , दोनों हाथों से माल कूटते हैं लेकिन सावन का महीना आते आते बैरागी चोले मे ऐसा गोल्डन अवतार धारण कर लेते है कि देखने वालों की आँखें ही चौधियां जाती हैं .

एक तरफ बाबा भगवा चोला पहनते हैं जो तमाम सांसारिक चीजों की मोहमाया से दूर रहने का संदेश देता है . वहीँ दूसरी तरफ बाबा के जिस्म का आधे से ज्यादा हिस्सा सोने के जेवरों से लदा रहता है जो दोनों हाथों से दौलत बटोरने और इस दुनियावी मोहमाया मे डूबे रहने का सबसे बड़ा सबूत है .बाबा के साथ उनके चेले चपाटों और कावड़ियों का पूरा काफिला है .बाबा सावन के महीने मे हरिद्वार से इसी तरह जल ले कर आते हैं और भगवान की पूजा करते हैं . लेकिन सैंकड़ों कावड़ियों की भीड़ मे गोल्डन बाबा का आकर्षण कुछ अलग ही है .बाबा सोने से लादे होने के बावजूद बेशक खुद को बैरागी साबित करने मे जुटे हो लेकिन उनके इस गोल्डन अवतार के दौरान जेवरों की हिफाज़त के लिए प्रसाशन ने बाकायदा बंदूकधारी पुलिस वालों को ड्यूटी पर लगा रखा है.

इस कांवड़ यात्रा के दौरान ये पुलिस वाले भी बाबा से चिपके रहते हैं .उनके साथ 25 पुलिस वालों का घेरा रहता है उनके बड़े मे एक मिनी ट्रक है जिसके पीछे गाड़ियों मे करीब 200 अनुयायी साथ साथ चलते हैं .दिल्ली मे कारोबारी रहे बाबा हर साल सावन के महीने मे कांवड़ यात्रा पर जरुर जाते हैं .बाबा अपने बदन से सोना बड़ी मुश्किल से उतारते हैं वो कहते है ‘’मुझे पता है इतना सारा सोना पहनना मेरे लिए खतरनाक हो सकता है लेकिन जब पुलिस वाले सहयोग करने को तैयार हैं तो डरने की तो कोई बात ही नही ‘’ पुलिस वालों के साथ साथ 30 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे बाबा इस साल भी अपने काफिले मे 2 फोर्च्युनर , 2 इनोवा , 2 क्वालिस , 2 स्कार्पियो , 3 बड़े ट्रक , 5 मिनी ट्रक , 1 एम्बुलेंस , 4 टाटा छोटा हाथी लेकर चल रहे है . साथ ही बाबा के सैकड़ों भक्त भी उनके साथ चल रहें हैं .ये बाबा है की आशीर्वाद देते हाथ जोड़ते पूरे आन बान शान से कांवड़ यात्रा का पुन्य बटोर रहें हैं .


